सुशीला तिवारी राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के वार्षिकोत्सव में पहुंचे विधायक डॉ मोहन बिष्ट जिला पंचायत सदस्य कमलेश चंदोला समेत अनेक गणमान्य

बिंदुखत्ता के गांधीनगर स्थित सुशीला तिवारी राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय का वार्षिक उत्सव धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है वार्षिकोत्सव का शुभारंभ विधायक डॉ मोहन बिष्ट जिला पंचायत सदस्य कमलेश चंदोला विद्यालय के प्रधानाचार्य हरीश जोशी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया

इस अवसर पर स्कूल के बच्चों ने एक से बढ़कर एक रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुति कर समां बांध दिया विद्यालय परिवार ने विधायक डॉ मोहन बिष्ट द्वारा विद्यालय को अपग्रेड किए जाने पर समस्त क्षेत्र की जनता की ओर से उनका आभार व्यक्त किया इससे पूर्व विधायक का यहां पहुंचने पर विद्यालय परिवार द्वारा बहुत ही भव्य तरीके से स्वागत किया गया

स्कूली बच्चों द्वारा घोष के साथ शानदार परेड कर मुख्य अतिथि डॉक्टर मोहन बिष्ट का स्वागत किया इस दौरान विद्यालय के बच्चों के द्वारा स्वागत गीत मां सरस्वती वंदना के अलावा एक से बढ़कर एक रंगारंग कार्यक्रम की बेहतरीन प्रस्तुति की गई जिला पंचायत सदस्य कमलेश चंदोला ने विद्यालय द्वारा बच्चों को दी जा रही उच्च संस्कार मय शिक्षा की प्रशंसा की और हर संभव विद्यालय को सहयोग देने का भरोसा दिलाया यहां मुख्य रूप से विधायक डॉक्टर मोहन बिष्ट भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता किशन गिरी गोस्वामी देवी दत्त पांडे रिटायर्ड प्रिंसिपल लक्ष्मण सिंह जग्गी हरीश सिंह दानू ललित मोहन दुमका के अलावा बड़ी संख्या में अभिभावक एवं विद्यालय परिवार के लोग शामिल रहे
