विधायक डॉक्टर मोहन बिष्ट किया लालकुआं में आठवें दिवस की रामलीला का शुभारंभ

oplus_136314880
लाल कुआं मे विधायक डॉक्टर मोहन बिष्ट ने आठवीं दिवस की श्री राम लीला का शुभारंभ किया उन्होंने इस अवसर पर समस्त क्षेत्र वासियों को शुभकामनाएं दी तथा मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्री राम के पद चिन्हों पर चलने का आह्वान किया इस दौरान उन्होंने श्रद्धालुओं को हो रही दिक्कतों को देखते हुए श्री राम लीला के विश्राम दिवस तक 10 पंखे किराए पर लगाए जाने का सहयोग भी प्रदान किया

इस दौरान रामलीला कमेटी के अध्यक्ष बी सी भट्ट पूरन सिंह रजवार दीवान सिंह बिष्ट दानी दिनेश खुल्बे गोपाल सिंह अधिकारी डायरेक्टर पान सिंह बिष्ट दीप लोहनी गोविंद सिंह राणा नंदन सिंह राणा देवभूमि व्यापार मंडल के दीवान सिंह बिष्ट लक्ष्मण सिंह खाती समेत अनेकों लोग मौजूद रहे अष्टम दिवस बाली सुग्रीव युद्ध से दर्शक बेहद रोमांचित हुए