विधायक डॉक्टर मोहन बिष्ट महापौर गजराज बिष्ट ने की पौधारोपण पखवाड़ा अभियान की शुरुआत

मानव उत्थान सेवा समिति द्वारा पौधारोपण पखवाड़ा अभियान चलाया जा रहा है जिसके तहत फलदार छायादार एवं औषधीय गुणों से भरपूर पौधों का रोपण किया जा रहा है मानव उत्थान सेवा समिति के राष्ट्रीय संगठन सचिव महात्मा सत्यबोधानंद जी ने बताया कि समिति द्वारा इस वर्ष एक पौधों का वितरण अलग-अलग शाखा आश्रम में किया जाएगा इसके तहत श्री सतपाल महाराज आश्रम कुसुमखेड़ा हल्द्वानी में नगर निगम के महापौर गजराज बिष्ट एवं लाल कुआं विधायक डॉ मोहन बिष्ट ने पौधारोपण अभियान की शुरुआत की

इस दौरान विधायक डॉक्टर मोहन बिष्ट एवं महापौर गजराज बिष्ट ने कहा कि वृक्षों का हमारे जीवन में अत्यंत महत्व है वृक्षों का जहां धार्मिक एवं आध्यात्मिक दृष्टि से अत्यंत महत्व है वही वैज्ञानिक दृष्टिकोण से भी वृक्ष हमारे लिए बेहद उपयोगी है उन्होंने कहा कि अधिक से अधिक पौधारोपण कर ग्लोबल वार्मिंग के खतरों को दूर किया जा सकता है

इस अवसर पर दर्जा राज्य मंत्री नवीन वर्मा महात्मा आलोकानंद जी,घनश्याम रस्तोगी , संजय पांडे श्याम सिंह नेगी सुनील चौहान आर्यन शर्मा सियाराम अग्रवाल आदि भी मौजूद रहे
