विधायक डॉक्टर मोहन बिष्ट आज करेंगे हल्दूचौड़ में श्री रामलीला का शुभारंभ

कुमाऊं की अत्यंत प्राचीन रामलीलाओं में से एक हल्दूचौड़ की श्री राम लीला मंचन का आज शुभारंभ होगा विधायक डॉ मोहन बिष्ट श्री रामलीला मंचन का शुभारंभ करेंगे श्री रामलीला कमेटी हल्दूचौड़ द्वारा जारी सूचना के तहत आज रात्रि 8:30 पर विधायक डॉक्टर मोहन बिष्ट मुख्य अतिथि के रूप में श्री रामलीला मंचन की शुरुआत करेंगे इस अवसर पर उनके साथ विशिष्ट अतिथि की भूमिका में जिला पंचायत सदस्य श्रीमती दीपा चंदोला ग्राम प्रधान श्रीमती निर्मला जग्गी पवार पूर्व ब्लॉक प्रमुख श्रीमती संध्या डालाकोटी तथा क्षेत्र के वरिष्ठ समाजसेवी श्री रमेश चंद्र तिवारी भी अपनी गरिमामय उपस्थिति दर्ज कराएंगे

श्री रामलीला कमेटी के अध्यक्ष कैलाश चंद्र दुम्का एवं समस्त पदाधिकारी कार्यकर्ताओं ने श्रद्धालुओं से अपील कर कहा है कि अधिक से अधिक संख्या में आकर प्रभु श्री राम की कृपा प्राप्त करें
