विधायक ने भाजपा प्रत्याशी की जीत के लिए इस महासाधक से मांगा आशीर्वाद
![](https://hanskripa.com/wp-content/uploads/2025/01/IMG-20250102-WA0009.jpg)
विधायक डॉक्टर मोहन बिष्ट लालकुआं नगर पंचायत के अध्यक्ष पद के प्रत्याशी प्रेम नाथ पंडित की जीत के आशीर्वाद के लिए आज मां बंग्लामुखी के अनन्य साधक बृजेंद्र पांडे गुरु जी से मुलाकात की उन्होंने भाजपा प्रत्याशी की जीत का आशीर्वाद मांगा इस दौरान मां बंग्लामुखी के अनन्य साधक बृजेंद्र पांडे गुरुजी ने कहा कि चरैवेति चरैवेति अर्थात अपना कर्म करते रहो फल की इच्छा मत करो प्रयास करना प्राणी का धर्म है कर्म करते रहना चाहिए और फल की इच्छा भगवान पर छोड़ देनी चाहिए उल्लेखनीय है कि मां बगलामुखी के अन्य साधक बृजेंद्र पांडे गुरुजी सत्य साधक के नाम से जाने जाते हैं जिन्होंने अब तक दो दर्जन से ज्यादा विराट साधनाएं की है उनके जीवन का एकमात्र उद्देश्य परोपकार है और परोपकार के लिए ही उन्होंने अपने आप को समर्पित कर दिया है
Advertisement
![](https://hanskripa.com/wp-content/uploads/2024/08/webtik-promo1.png)