लालकुआं में विधायक की प्रतिष्ठा दांव पर
लाल कुआं के नगर पंचायत चुनाव में इस बार विधायक मोहन बिष्ट की प्रतिष्ठा पूरी तरह से दांव में लगी है ऐसा इसलिए की पिछले 10 वर्षों से भाजपा यहां पर चुनाव जीतने में नाकामयाब रही है उससे पूर्व में तत्कालीन विधायक एवं पूर्व मंत्री गोविंद सिंह बिष्ट के कुशल नेतृत्व में भाजपा की प्रत्याशी अरुणा चौहान चुनाव जीतने में कामयाब रही थी और भाजपा का परचम लहराया था लेकिन उसके बाद इस पद पर कांग्रेस के रामबाबू मिश्रा तथा दूसरी बार कांग्रेस के ही लालचंद सिंह चुनाव जीतने में कामयाब रहे यानि की 10 साल तक भाजपा का यहां पर सूखा रहा इस बार भाजपा ने प्रेम नाथ पंडित को चुनाव में उतारा है और विधायक डॉक्टर मोहन बिष्ट की प्रतिष्ठा पूरी तरह दांव पर लगी है यदि भाजपा चुनाव जीतने में कामयाब होती है तो निश्चित रूप से यह माना जाएगा कि यह विधायक डॉक्टर मोहन बिष्ट का अच्छा फीडबैक है कि लोगों ने उन पर भरोसा करते हुए उनकी पार्टी के उम्मीदवार को विजयश्री दिलाई है यदि ऐसा नहीं होता है तो एक बार फिर यह माना जाएगा कि नगर पंचायत स्तर पर भाजपा
का अथवा विधायक का यहां कोई प्रभाव नहीं है यह देखना दिलचस्प होगा कि भाजपा के विधायक डॉक्टर मोहन बिष्ट 10 साल का सूखा खत्म करने में कामयाब होते हैं या फिर उन्हें भी एक बार फिर से पिछले 10 साल वाली कहानी को दोहराना पड़ेगा
![](https://hanskripa.com/wp-content/uploads/2024/08/webtik-promo1.png)