यहां शिव कथा विश्राम दिवस में पहुंची विधायक पत्नी
कल्याण के देवता है शिव जिनकी कथा दूर कर देती है जीवन की हर व्यथा :चंद्रिका बिष्ट
हल्दूचौड़ यहां मानव उत्थान सेवा समिति के तत्वावधान में चल रही शिव कथा के विश्राम दिवस पर पहुंची विधायक पत्नी श्रीमती चंद्रिका बिष्ट ने कहा कि शिव ही इस संसार के सर्व उपास्य देवता है जिन्हें देवों का देव महादेव कहा जाता है उनकी आराधना उनकी भक्ति उनका सुमिरन उनका चिंतन मनुष्य को समस्त प्रकार की बाधाओं से दूर कर देता है उन्होंने कहा कि शिव कथा का श्रवण व्यक्ति को उसकी हर व्यथा का निवारण करने में सक्षम है उन्होंने सदगुरुदेव श्री सतपाल महाराज जी के दिशा निर्देशन में कार्य कर रही मानव उत्थान सेवा समिति के प्रयासों को बेहद सराहनीय बताया उन्होंने कहा कि मानव उत्थान सेवा समिति धर्म संस्कृति के अलावा सामाजिक एवं सांस्कृतिक क्षेत्र में भी अपना महत्वपूर्ण योगदान दे रही है इस दौरान मानव उत्थान सेवा समिति के राष्ट्रीय संगठन सचिव महात्मा सत्यबोधानंद जी ने शिव कथा के सार तत्व का बहुत ही सुंदर विवेचन किया और उपस्थित श्रद्धालुओं से कहा कि भगवान शिव ने जिस नाम का सुमरन किया जिस नाम से दुनिया का उद्धार किया आखिर वह नाम क्या है उस नाम को जानना जरूरी है और यह सब कुछ सदगुरुदेव की शरण में जाकर ही प्राप्त होता है इस अवसर पर ग्राम प्रधान संगठन उधम सिंह नगर की अध्यक्ष दीपा कांडपाल ने भी मानव उत्थान सेवा समिति द्वारा धर्म एवं अध्यात्म के क्षेत्र में किया जा रहे प्रयासों को बेहद सराहनीय बताया यहां आज मुख्य रूप से प्रचारिका बाई तारामती बाई आभा बाई आलोकानंद जी मानसानंद सुमन बहन मीना बहन सपना बहन के अलावा भुवन चंद्र भट्ट भगवान दास वर्मा ,कन्हैया सिंह ,देवेंद्र भंडारी, भुवन चंद भट्ट शंभू दत्त नैनवाल दीपक जोशी अजय उप्रेती धीरज कांडपाल स्वामीनाथ पंडित गोविंद बल्लभ भट्ट नारायण दत्त भट्ट सिमरन बहन दीक्षा गोविंदी देवी पुष्पा भट्ट हंसी रावत चंद्रा मेलकानी समेत अनेकों श्रद्धालु मौजूद रहे