मनमाने ढंग से हो रहा सरकारी विज्ञापनों का बंटवारा, पर्वतीय पत्रकार महासंघ ने जताया रोष,धरने की चेतावनी

ख़बर शेयर करें

विज्ञापन बंटवारे में मनमानी पर भड़का महासंघ, देहरादून में धरना देंगे पत्रकार

हल्द्वानी। पर्वतीय पत्रकार महासंघ उत्तराखंड की एक अहम बैठक प्रदेश अध्यक्ष सुरेश पाठक की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक में सूचना विभाग देहरादून की कार्यप्रणाली पर कड़ा रोष व्यक्त किया गया। महासंघ ने आरोप लगाया कि विभाग द्वारा कुछ चुनिंदा साप्ताहिक और दैनिक समाचार पत्रों को मनमाने ढंग से लाखों रुपये के विज्ञापन बाँटे जा रहे हैं, जबकि लघु एवं मध्यम अख़बारों की लगातार अनदेखी की जा रही है।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल जिले में भारी बारिश की चेतावनी कल 1 से 12वीं तक के सभी स्कूल व आंगनबाड़ी केंद्र रहेंगे बंद

महासंघ के पदाधिकारियों ने इसे पत्रकारिता के साथ भेदभाव बताते हुए चेतावनी दी कि यदि स्थिति नहीं सुधरी तो निकट भविष्य में सूचना महानिदेशालय, देहरादून में प्रदेश स्तरीय धरना-प्रदर्शन किया जाएगा।

यह भी पढ़ें 👉  इस महत्वपूर्ण मामले में आज है हाई कोर्ट में सुनवाई

बैठक में संगठन को और अधिक मजबूत बनाने, नई इकाइयों का गठन करने तथा वर्षों से स्थिर पड़ी विज्ञापन दरों में बढ़ोतरी की माँग को लेकर सरकार को ज्ञापन भेजने पर भी सहमति बनी।

बैठक में प्रदेश उपाध्यक्ष मदन मोहन पाठक, गुरमीत सिंह, नगर अध्यक्ष आनंद बत्रा, महामंत्री दीपक मनराल, जिला उपाध्यक्ष सुरेंद्र मौर्य, रमेश पंत, कैलाश सुयाल समेत बड़ी संख्या में पत्रकार मौजूद रहे। बैठक में जिला अध्यक्ष अजय उप्रेती को भी शामिल होना था लेकिन अपरिहार्य कारणों से वे नहीं आ सके।