आबादी क्षेत्र में बढ़ रहा हाथियों का मूवमेंट, विभाग ने उठाए यह कदम

ख़बर शेयर करें

हाथियों की आवाजाही को रोकने के लिए वन विभाग द्वारा व्यापक पैमाने पर तार बाड़ लगाई जा रही है सोलर फेंसिंग के जरिए हाथियों की आवाजाही रुकने से ग्रामीणों को भी काफी राहत मिलेगी तराई पूर्वी वन प्रभाग के प्रभागीय अधिकारी हिमांशु बागरी के दिशा निर्देशन में एसडीओ अनिल जोशी क्षेत्राधिकारी चंदन अधिकारी दीप चंद्र आर्य नवीन जोशी समेत वन विभाग की टीम पूरी मुस्तैदी के साथ सोलर फेंसिंग में जुटी हुई है वन विभाग की टीम ने ग्रामीणों से भी सावधानी बरतने की अपील की है

यह भी पढ़ें 👉  कांग्रेस की दिल्ली महा रैली को लेकर जोरदार तैयारी

तथा अनावश्यक ग्रुप से रात को घर से बाहर नहीं जाने की भी अपील की है उल्लेखनीय है कि हल्दूचौड़ के आबादी क्षेत्र में वर्तमान में हाथियों का मूवमेंट काफी बढ़ रहा है हालांकि वन विभाग द्वारा ग्राम सभा स्तर पर रात्रि प्रहरी भी नियुक्त किए गए हैं तथा उन्हें आवश्यक सामग्री भी दी गई है वन विभाग की टीम भी पूरी रात गस्त कर किसी भी प्रकार की जान माल के नुकसान को रोकने के लिए तत्पर है बावजूद इसके दुम्का बंगर बच्ची धर्मा ग्राम सभा में रोज हाथी के आने की सूचनाओं मिल रही हैं इसको लेकर के सोलर फेंसिंग लगाए जाने की मांग की जा रही थी जो अब पूरी हो रही है