नेक कार्य : घायल गाय की रक्षा को आगे आए सांसद प्रतिनिधि लक्ष्मण खाती

ख़बर शेयर करें

नैनीताल के सांसद अजय भट्ट के प्रतिनिधि लक्ष्मण खाती ने आज बहुत ही सुंदर मिसाल पेश की है उनके इस कार्य की बेहद सराहना की जा रही है तो जानते हैं लक्ष्मण खाती द्वारा क्या सुंदर कार्य किया गया है इसकी मौके से रिपोर्ट भेज रहे हैं हंस kripa.com के लिए संवाददाता देवेंद्र भंडारी तो जानते हैं पूरा विवरण हुआ यूं कि हल्द्वानी से लाल कुआं की ओर आ रही कार संख्या यूके 0 4 एल 66 44 बाइक सवार को बचाने के चक्कर में अनियंत्रित होकर हाईवे से नीचे गड्ढे में गिर गई इस दौरान उसकी चपेट में आकर एक गाय भी गंभीर रूप से घायल हो गई इस बीच कार सवार घायलों को निकला गया जिनकी हालत खतरे से बाहर है गाय खड्डे में पड़ी हुई थी लोगों की भीड़ लगी इस बीच सांसद प्रतिनिधि लक्ष्मण खाती एक आवश्यक कार्य से उस रास्ते से गुज़रे जब उन्होंने भीड़ को देखा तो मौके पर पहुंचे उन्होंने घायल गाय की मदद के लिए तुरंत गौशाला में फोन किया और वहां से तत्काल मौके पर एंबुलेंस की व्यवस्था कराई लोगों के सहयोग से उन्होंने गाय को निकाल कर गौशाला भिजवाया लक्ष्मण खाती की बेजुबानों के प्रति दिखलाई गई संवेदनशीलता एवं प्रेम का कश हर कोई दिल से शुक्रिया अदा कर रहा है लक्ष्मण खाती समाज सेवा के क्षेत्र में बेहद बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते हैं और उन्होंने पशु सेवा के क्षेत्र में भी अनेक कार्य किए हैं उनका पशु प्रेम हर किसी के कंठ की अविरल धारा बना हुआ है