सांसद प्रतिनिधि लक्ष्मण खाती का क्षेत्र में जोरदार स्वागत, खुशी की लहर

ख़बर शेयर करें

गांधीनगर और हाट कालिका मंदिर प्रांगण बिंदुखत्ता में पूर्व रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री( भारत सरकार) एवं लोकप्रिय सांसद आदरणीय अजय भट्ट जी का प्रतिनिधि बनने के पश्चात वरिष्ठ भाजपा नेता लक्ष्मण खाती का युवा और बुजुर्गों द्वारा स्वागत किया गया।
विदित हो लक्ष्मण खाती के सांसद प्रतिनिधि बनाए जाने के पश्चात उनके आवास से लेकर जगह-जगह उनका जोरदार स्वागत किया जा रहा है 28 वर्षों से लगातार समाज की सेवा कर और भारतीय जनता पार्टी के बूथ स्तर से प्रदेश स्तर तक के पदाधिकारी रहे लक्ष्मण खाती समाज के हर कार्यों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हैं माननीय सांसद अजय भट्ट जी से क्षेत्र की हर समस्या को माननीय सांसद जी से अवगत कराकर उनसे हल करवाते हैं बहुत ज्यादा ग्लैमर में ना रहते हुए श्री लक्ष्मण खाती द्वारा क्षेत्र के बड़े-बड़े काम कराए गए हैं हाल में ही रेलवे प्रशासन द्वारा बंगाली कॉलोनी क्षेत्र और हाथी खाना को अवैध अतिक्रमण बताकर भय का माहौल बना दिया था तत्पश्चात श्री खाती ने माननीय सांसद जी को पूरा मामला अवगत कराया माननीय सांसद जी ने मुख्यमंत्री जी से वार्ता कर उक्त मामले से क्षेत्र वासियों को निजात दिलायी साथ लालकुआं शहर के बाईपास बनाने हेतु लक्ष्मण खाती के साथ में प्रेस क्लब के अध्यक्ष बी सी भट्ट जी वरिष्ठ पत्रकार रमाकांत पंत जी सांसद श्री अजय भट्ट जी से दिल्ली में भेंट की शीघ्र ही सांसद जी सड़क एवं परिवहन मंत्री भारत सरकार नितिन गडकरी जी के दिल्ली आवासीय कार्यालय में भेट कर उक्त विषय को नितिन गडकरी जी को अवगत कराया तत्पश्चात श्री गडकरी जी ने लालकुआं सहित अन्य बाईपास के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया इस अवसर पर श्री खाती ने कहा कि नैनीताल उधम सिंह नगर लोकसभा क्षेत्र के लोकप्रिय सांसद आदरणीय अजय भट्ट जी द्वारा मुझे पुनः सांसद प्रतिनिधि लालकुआं विधानसभा का बनाए जाने पर माननीय सांसद जी का कोटि-कोटि आभार जताता हूं।
श्री खाती बधाई देने वालों में भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष अरुण जोशी जी के नेतृत्व में श्री राम मंदिर में स्वागत किया गया बिंदुखखत्ता मंडल अध्यक्ष श्री नवीन पपोला जी के नेतृत्व में उनकी पूरी टीम ने उनके आवास पर पहुंचकर स्वागत किया .
ट्रक और ट्रांसपोर्ट यूनियन द्वारा श्री राकेश गुप्ता जी और महेश चौधरी जी के कार्यालय में स्वागत किया गया आदर्श रामलीला कमेटी लालकुआं और हाट कालिका मंदिर बिंदुखत्ता समिति एवं गांधीनगर बिंदुखत्ता में युवा एवं बुजुर्ग जनों द्वारा जोरदार स्वागत किया गया। श्री खाती को बधाई देने वालों में पूर्व जिला पंचायत सदस्य कमलेश चंदोला जी व्यपार मंडल के अध्यक्ष दीवान सिंह बिष्ट नगर पंचायत के सभासद धन सिंह बिष्ट योगेश उपाध्याय सुरेश शाह दीप्ति पांडे भुवन पांडे, पूर्व अध्यक्ष लालचंद सिंह भाजपा के वरिष्ठ नेता कुंदन चुफाल जी भरत नेगी जी सहित विधानसभा वासियों ने स्वागत किया

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड क्रांति दल का महाअधिवेशन कल हल्द्वानी में

श्री खाती ने कहा कि जो प्यार, सम्मान, स्नेह और आशीर्वाद मुझे दिया गया उसके लिए मैं आप सभी का आजीवन ऋणी रहूंगा। बिंदुखत्ता गांधीनगर क्षेत्र मे पहुंचने पर उपस्थित युवा साथियों और बुजुर्ग जनों से विभिन्न समस्याओं से अवगत कराया सांसद प्रतिनिधि लक्ष्मण खाती ने तत्पश्चात माननीय सांसद जी से दूरभाष से सभी की वार्ता कराई माननीय सांसद जी ने पूर्ण तरीके से आश्वस्त किया कि हर समस्या का निराकरण तत्काल किया जाएगा