नगर पंचायत चुनाव : भाजपा इनमें से किसी एक पर लगा सकती है दांव

ख़बर शेयर करें

नगर निकाय चुनाव की जल्दी संभावना के बीच संभावित दावेदारों ने अपनी सक्रियता बढ़ा दी है इस बीच लालकुआं नगर पंचायत में भी सियासी तापमान में बढ़ोतरी हुई है इस सीट के सामान्य होने की अटकलें तेजी से लगाई जा रही है हालांकि सीट का स्वरूप क्या होगा यह सब कुछ भविष्य के गर्भ में छुपा है लेकिन सीट के सामान्य होने अथवा नहीं होने की स्थिति में मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस से नगर पंचायत अध्यक्ष पद के लिए 13 लोगों ने अपना दावा पेश कर दिया है यह दावा पार्टी द्वारा नैनीताल जनपद के लिए नगर निकाय चुनाव के मद्देनजर प्रभारी बनाए गए गोविंद सिंह कुंजवाल और जिला अध्यक्ष राहुल छिमवाल के सामने प्रस्तुत किया गया जहां पूर्व मंत्री हरिश्चंद्र दुर्गापाल और वरिष्ठ नेता हरेंद्र बोरा भी मौजूद थे कांग्रेस ने सामान्य एवं अन्य वर्गों से टिकट के इच्छुक 13 लोगों ने दावा प्रस्तुत किया है जिसमें मुख्य रूप से विकास पुरुष रामबाबू मिश्रा, भुवन पांडे, रवि शंकर तिवारी, पूरन सिंह रजवार फिरोज खान के नाम सामान्य उम्मीदवारों के रूप में शामिल है इसके अलावा आठ अन्य लोगों ने अलग-अलग श्रेणी से दावा किया है वहीं अब भाजपा से भी संभावित दावेदारों के नाम सियासी फिजाओं में तैर रहे हैं भाजपा से जिन प्रमुख दावेदारों के नाम चर्चा में है उसमें सबसे प्रमुख नाम पूर्व चेयरमैन पवन चौहान का है पवन चौहान पूर्व में नगर पंचायत अध्यक्ष रह चुके हैं और उसके बाद महिला सीट होने पर उनकी धर्मपत्नी श्रीमती अरुणा चौहान भी नगर पंचायत की अध्यक्ष रह चुकी हैं ऐसे में पवन चौहान सक्रिय के साथ-साथ अनुभवी नेता भी माने जाते हैं इसके अलावा एक अन्य प्रमुख नाम पूर्व नगर पंचायत प्रत्याशी रहे क्षेत्र के वरिष्ठ समाज सेवी हेमंत नरूला का है हेमंत नरुला जिनको समाज सेवा का पर्याय कहा जाता है जिनके द्वारा अभी हाल ही में अवंतिका मंदिर के सौंदर्य एवं नवनिर्माण कार्य हेतु ₹300000 की धनराशि दी गई है इसके अलावा भी उनके द्वारा अनगिनत सामाजिक एवं धार्मिक कार्य किए गए हैं वे पूर्व में भाजपा से नगर पंचायत अध्यक्ष का चुनाव भी लड़ चुके हैं लिहाजा सामाजिक धार्मिक कार्यों पर निरंतर सक्रिय भूमिका निभाने वाले हेमंत नरूला राजनीतिक दृष्टि से भी अनुभवी व्यक्ति है और उनका नगर में भरपूर सम्मान भी है मजबूत दावेदारों के श्रृंखला में एक नाम धन सिंह बिष्ट का भी है धन सिंह बिष्ट भारतीय जनता पार्टी के मंडल अध्यक्ष हैं सामाजिक क्षेत्र में उनकी भूमिका बेहद सराहनीय रहती है हर पल हर क्षण हर किसी के साथ वह बिना किसी स्वार्थ के खड़े रहते हैं एक मंझे हुए कलाकार के साथ-साथ अत्यंत मृदुभाषी भी है वह नगर पंचायत के दो बार सभासद भी रह चुके हैं लिहाजा राजनीतिक दृष्टि से भी वे अनुभवी माने जाते हैं कुल मिलाकर यह तीन नाम यदि लालकुआं सीट का स्वरूप सामान्य होता है तो प्रमुख दावेदार के रूप में माने जाएंगे यह तीनों ही नाम जिताऊ कैंडिडेट के रूप में भी माने जा सकते हैं इसके अलावा सीट यदि ओबीसी के लिए आरक्षित होती है तो इसमें युवा नेता सुरेंद्र सिंह लोटनी का नाम प्रमुखता से सामने आ रहा है इसके अलावा प्रेमनाथ पंडित एवं उनकी धर्मपत्नी श्रीमती राजलक्ष्मी पंडित भी ओबीसी सीट होने पर प्रबल दावेदार है, हो सकता है इन तीन में से ही किसी एक नाम को भाजपा फाइनल करेगी यदि सीट अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित होती है तो निवर्तमान अध्यक्ष लालचंद सिंह और पूर्व में भाजपा से अध्यक्ष पद के प्रत्याशी रहे अरुण वाल्मीकि प्रबल दावेदार माने जा रहे हैं इन दोनों में से ही किसी एक को भाजपा टिकट दे सकती है ऐसी भी संभावना है महिला सीट होने पर इसकी सबसे प्रमुख दावेदार महिला मोर्चा की अध्यक्ष तारा पांडे मानी जा रही हैं

Advertisement