मुख्यमंत्री धामी से मिले नगर पंचायत अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह लोटनी, इन समस्याओं के समाधान की करी मांग

ख़बर शेयर करें

देहरादून में लाल कुआं नगर पंचायत के अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह लोटनी ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के साथ नगर की आम समस्याओं को लेकर मुलाकात की । माननीय मुख्यमंत्री जी को अवगत कराया कि लालकुआं नगर वासियों के मालिकाना हक की रुकी हुई प्रकिया को पुनः प्रारम्भ किया जाए ,नगर क्षेत्र में मिनी स्टेडियम, इलेक्ट्रिक शवदाह ग्रह, नगर क्षेत्र में खाली पड़ी राजस्व की भूमि को नगर पंचायत के विकास कार्यों के लिए दिए जाने , 33 KV की जो इलेक्ट्रिक लाइन शहर में है उसे शहर से बाहर करने के संबंध में तथा शहर में विकास की अन्य मुद्दों पर माननीय मुख्यमंत्री जी को अवगत कराया। जिस पर माननीय मुख्यमंत्री जी के द्वारा आश्वस्त किया गया कि जल्द ही लालकुआं की समस्त समस्याओं का अति शीघ्र निराकरण किया जाएगा। नगर पंचायत अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह लोटनी ने मुख्यमंत्री का आभार प्रस्तुत करते हुए सभी नगर वासियों की ओर से उन्हें नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं प्रस्तुत की।
इस अवसर पर सभासद सुरेश शाह सभासद भुवन पांडे जी की उपस्थित रहे।

Advertisement
Ad Ad Ad Ad