भागवत कथा के सफल आयोजन पर कथावाचक ज्योतिषाचार्य नीरज त्रिपाठी ने जताया आभार
प्रख्यात कथा वाचक नीरज त्रिपाठी ने श्रीमद् भागवत कथा के सफल आयोजन पर क्षेत्र वासियों का आभार व्यक्त किया उन्होंने मंदिर कमेटी के अध्यक्ष जीवन चंद्र भट्ट समेत सभी श्रद्धालु भक्तजनों का आभार व्यक्त किया जिन्होंने तन मन धन से श्रीमद् भागवत कथा के आयोजन में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई उन्होंने इस दौरान कहां कि वे क्षेत्र वासियों के व्यवहार से बेहद प्रभावित है जिन्होंने उन्हें पूरे समय तक भरपूर सहयोग दिया उन्होंने कहा कि श्रीमद् भागवत कथा के आयोजन में जिन्होंने भी किसी ने किसी रूप में अपनी सेवाएं अथवा सहयोग दिया है योगेश्वर भगवान श्री कृष्ण से उनके मंगलमय जीवन की कामना करते हैं और क्षेत्रवासियों से आवाहन किया कि सदैव इस प्रकार के आयोजनों का हिस्सा बनते रहे उल्लेखनीय है कि गोपीपुरम हल्दूचौड़ शिव मंदिर में 5 नवंबर से 11 नवंबर तक श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का आयोजन किया गया था कथावाचक नीरज त्रिपाठी ने अपनी अमृतमयवाणी से श्रीमद् भागवत महापुराण के महात्म्य से लेकर उसमे वर्णित अनेक प्रसंगों का बहुत ही सुंदर वर्णन किया इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार प्रकाश जोशी समाज सेवी लाखन सिंह दरबान सिंह शैलेंद्र प्रसाद समेत अनेकों लोग मौजूद रहे