नया सवेरा सेवा समिति ने जरूरतमंदों को बांटा राशन एवं दिए कंबल
नया सवेरा सेवा समिति ने आज कड़कड़ाती ठंड में जरूरतमंदों को राहत प्रदान करते हुए कंबल एवं राशन वितरण किया नया सवेरा सेवा समिति द्वारा निजी एवं समाज के सहयोग से जरूरतमंद एवं असहाय लोगों की बराबर मदद की जाती रहती है

इसी क्रम में नया सवेरा सेवा समिति के कार्यकर्ताओं ने काठगोदाम क्षेत्र में गरीबों को कंबल एवं राशन वितरित किए इस दौरान नंदू जायसवाल तरुण राजपूत पंकज नेगी बंटी भाई दीपू भाई नवल किशोर प्रर्मिला देवी आदि मौजूद रहे
Advertisement
आबादी क्षेत्र में बढ़ रहा हाथियों का मूवमेंट, विभाग ने उठाए यह कदम