फांसी के फंदे पर लटका मिला नव विवाहिता का शव, ससुरालियों पर हत्या का आरोप
नवविवाहिता का फांसी के फंदे से लटकता मिला शव
मायके पक्ष के लोगों ने दहेज के लिए हत्या किए जाने का लगाया आरोप, पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुटी
नव विवाहिता की मौत की खबर से क्षेत्र में जबरदस्त सनसनी फैली हुई है
कौशाम्बी। करारी थाना क्षेत्र के दशरथपुर गांव में नवविवाहिता का फांसी के फंदे से लटकता हुआ शव मिलने से हड़कंप मच गया है नवविवाहिता की मौत की सूचना पर पहुंचे मायके पक्ष के लोगों ने ससुरालियों पर दहेज के लिए हत्या किए जाने का आरोप लगाया है,मृतका दीपावली का त्योहार मनकर बुधवार को ही मायके से ससुराल गई थी,सुबह उसकी मौत की सूचना आ गई,मायके पक्ष के लोगों की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और जांच में जुटी हुई है।
जानकारी के मुताबिक करारी थाना क्षेत्र के दशरथपुर गांव निवासी हीरालाल उर्फ मिथुन पुत्र किशोरी लाल की शादी सराय अकिल थाना क्षेत्र के पुरखास गांव निवासी विमला देवी उर्फ गोरकी उम्र 19 वर्ष पुत्री चन्द्र पाल के साथ लगभग 6 महीने पहले हुई थी,आरोप है कि शादी में बाद से ही ससुराल के लोग अतिरिक्त दहेज की मांग कर रहे थे और मृतका को प्रताड़ित करते रहते थे शादी के कुछ दिन बाद से ही बिमला देवी के ससुराली जन पति हीरालाल उर्फ मिथुन, ससुर किशोरी लाल तथा सास मिलकर आए दिन अतिरिक्त दहेज की मांग करने लगे तथा मारपीट गाली गलौज व शारीरिक, मानसिक रुप से प्रताड़ित करने लगे।बिमला का देवर राहुल बाहर रहता है फोन के जरिए दहेज की मांग करता था तथा अपने घर वालो को उकसाता था बिमला 03 दिन से मायके में दीवाली त्यौहार मनाने गई थी जिसे बुधवार को दिन में लगभग 02.30 बजे हीरालाल उर्फ मिथुन घर से बिमला को जबरिया बुला कर घर दशरथपुर लाया जहाँ ससुराली जन ने मिलकर मार कर पीट फांसी के फंदे से लटका दिया विवाहिता के भाई दीपक पाल की शिकायत पर करारी थाना पुलिस ने मृतका के पति हीरालाल उर्फ मिथुन ससुर किशोरी लाल सास और देवर राहुल के विरुद्ध विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है,पुलिस ने मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है आरोपियों की तलाश और जांच में जुट गई है।
शैलेंद्र मौर्य पत्रकार अखंड भारत संदेश समाचार पत्र महेवाघाट जनपद कौशांबी