लालकुआं के इस चेयरमैन प्रत्याशी का हुआ नामांकन खारिज, समर्थकों में गहरी निराशा

ख़बर शेयर करें

लालकुआं नगर पंचायत अध्यक्ष पद की दावेदार श्रीमती साजिया मौर्या का नामांकन निरस्त हो गया है साजिया के नामांकन निरस्त होते ही उनके समर्थकों में गहरी निराशा छा गई है साजिया नगर के वरिष्ठ समाज सेवी मनोज मौर्य की पत्नी है साजिया ने आयु की अर्हता को पूरा नहीं किया है लिहाजा उनका नामांकन निरस्त कर दिया गया है

Advertisement