पूर्वोत्तर रेलवे इज्जत नगर मंडल ने दर्ज की अनेक उपलब्धियां, पढिए पूरी खबर विस्तार से

बरेली 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर रेलवे स्पोर्ट्स स्टेडियम, रोड संख्या 4, इज्जतनगर में आयोजित भव्य स्वतंत्रता दिवस समारोह में मंडल रेल प्रबन्धक, इज्जतनगर सुश्री वीणा सिन्हा ने ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक ने रेलवे सुरक्षा बल के जवानों एवं नागरिक सुरक्षा संगठन द्वारा प्रस्तुत परेड का निरीक्षण कर सलामी ली।
इस अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक सुश्री वीणा सिन्हा ने देश की स्वतंत्रता हेतु अपना सर्वस्व न्यौछावर करने वाले स्वतंत्रता सेनानियों एवं देशभक्तों को नमन किया। उन्होंने सीमा पर तैनात सेना एवं सुरक्षाबल के जवानों के पराक्रम एवं कर्तव्यनिष्ठा की सराहना की जो विषम परिस्थितियों में भी देेश की एकता एवं अखण्डता को बनाये रखने में अपना अक्षुण योगदान दे रहे हैं। आगे उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता के पश्चात् देश के इन्फ्रास्ट्रक्चर एवं रेल परिवहन सुविधा के विकास में रेलवे की महत्वपूर्ण भूमिका को रेखांकित करते हुए उन सभी संरक्षा रेल कर्मचारियों जो सर्दी, गर्मी एवं बरसात की परवाह किये बिना संरक्षित रेल संचालन में अपना सराहनीय योगदान कर रहे है, जोे धन्यवाद के पात्र है। अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत इज्जतनगर मंडल के 17 स्टेशनों को चयनित किया गया है, जहाँ आधुनिक यात्री सुख-सुविधाओं का विकास एवं विस्तार कार्य किया जा रहा है। जिसमें इज्जतनगर, बरेली सिटी, उझानी तथा हाथरस सिटी रेलवे स्टेशनों पर यह कार्य पूर्ण कर लिया गया है।
इज्जतनगर मंडल की उपलब्धियों की चर्चा करते हुए मंडल रेल प्रबंधक ने बताया कि वर्तमान वितीय वर्ष में माह जुलाई, 2025 तक मंडल को रु. 208.44 करोड़ का रेल राजस्व प्राप्त हुआ है। मंडल द्वारा प्रदान की जा रही रेल परिवहन सुविधा के प्रति रेल यात्रियों के बीच विश्वास सुदृढ़ हुआ है। जिसके परिणामस्वरुप माह जुलाई, 2025 के अंत तक 24.61 मिलियन यात्रियों का परिवहन किया गया। इसी प्रकार इस वितीय वर्ष के माह जुलाई के अंत तक मंडल का लदान 0.490 मिलियन टन रहा जो कि पिछले वर्ष की इसी अवधि की तुलना में 15.83 प्रतिशत अधिक है। मंडल का समयपालन माह जुलाई, 2025 तक 90.82 प्रतिशत रहा। रेल संरक्षा के क्षेत्र में इस मंडल पर कुल 438 समपारों को पूर्णतः मानवित किया जा चुका है। जिसमें से कुल 254 समपारों को इंटरलाॅक्ड, 34 आर.ओ.बी. एवं 162 आर.यू.बी./एल.एच.एस. बनाये गये है। पर्यावरण एवं ऊर्जा संरक्षण को दृष्टिगत रखते हुए ‘‘एक पेड़ माँ के नाम‘‘ अभियान के अंतर्गत विभागीय संसाधनों के द्वारा अब तक कुल 95,500 नग पौधारोपण किया जा चुका है, जो स्केप-1 उत्सर्जन के अंतर्गत कार्बन तटस्थता प्राप्त करने के लिए महत्वपूर्ण पर्यावरणीय पहल है। मंडल पर ‘‘एक स्टेशन एक उत्पाद‘‘ योजना के अंतर्गत 35 स्टेशनों पर 38 स्टाॅल/ट्राली संचालित किये गये है, जिससे हस्त शिल्पियों/कारीगरों को रोजगार का अवसर सुलभ हुआ है। हाथरस सिटी में तैनात रेलवे सुरक्षा बल के जवान श्री रणजीत ने बर्मिघम, अलबामा, संयुक्त राज्य अमेरिका में आयोजित ‘‘विश्व पुलिस फायर गेम्स-2025‘‘ में एथलेटिक्स के 50-54 आयु वर्ग के 100 मीटर एवं 400 मीटर बाधा दौड़ में कांस्य पदक प्राप्त कर इस मंडल को गौरवन्वित किया है।
स्वतंत्रता दिवस समारोह में पूर्वोत्तर रेलवे महिला कल्याण संगठन (नरवो), इज्जतनगर द्वारा संचालित गीतांजल प्राइमरी स्कूल, गीतांजली जूनियर हाई स्कूल, माॅडर्न जूनियर हाई स्कूल तथा केन्द्रीय विद्यालय, पूर्वोत्तर रेलवे के बच्चों ने अपने-अपने स्तर पर विभिन्न रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम, आपरेशन सिन्दूर से संबंधित कार्यक्रम, योगाभ्यास एवं पीटी शो की भव्य प्रस्तुति देकर उपस्थित दर्शकों का मन मोह लिया। ताइक्वांडो के बच्चों ने जान हथेली पर रखकर अद्भुत करतब दिखाकर उपस्थित जनसमूह को मंत्र मुग्ध कर दिया।
रोड संख्या 4 पर स्थित स्काउट कुटीर में पूर्वोत्तर रेलवे भारत स्काउट एवं गाइड, इज्जतनगर द्वारा आयोजित स्वतंत्रता दिवस समारोह में अपर मंडल रेल प्रबंधक श्री मनोज कुमार ने ध्वजारोहण किया। तत्पश्चात् स्काउट एवं गाइड सदस्यों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की मनमोहक प्रस्तुति दी गई, जो देशभक्ति, देश की संस्कृति से परिपूर्ण रही। जिसकी सभी ने मुक्त कंठ से प्रशंसा की।
