अब सप्ताह में इतने दिन होगी स्थाई लोक अदालत में सुनवाई
अब स्थाई लोक अदालत में सुनवाई के दिनों की संख्या सप्ताह में 3 दिन कर दी गई है इससे फरियादियों को बेहद लाभ होगा अध्यक्ष स्थाई लोक अदालत नैनीताल के आदेश अनुसार स्थाई लोक अदालत नैनीताल में बैठकों का आयोजन एवं सुनवाई प्रत्येक सप्ताह के 3 दिन सोमवार मंगलवार और बुधवार को होगी गुरुवार शुक्रवार और शनिवार की पूर्व से नियत पत्रावलियां सोमवार मंगलवार और बुधवार को सुनवाई के लिए पेश होगी जारी आदेश के तहत बताया गया है कि स्थाई लोक अदालत के अध्यक्ष दोपहर 2:00 बजे से प्रतिभाग करेंगे उल्लेखनीय की स्थाई लोक अदालत एक साधारण प्रक्रिया है जिसमें वाद विवाद के निस्तारण में बहुत कम समय लगता है
Advertisement
![](https://hanskripa.com/wp-content/uploads/2024/08/webtik-promo1.png)