श्री श्याम महोत्सव की सफलता पर रामू लाला ने जताया आभार, श्री श्याम के चरणों में भेंट की इतनी धनराशि
 
                लालकुआं नगर के वरिष्ठ समाज सेवी प्रभु श्याम के परम भक्त रामकिशोर अग्रवाल उर्फ रामू लाला ने श्याम महोत्सव की सफलता पर सभी श्याम भक्तों का आभार व्यक्त किया है तथा प्रभु श्री श्याम के चरणों में क्षेत्र वासियों के सुखी एवं समृद्धशाली जीवन की प्रार्थना की है उल्लेखनीय है कि लालकुआं नगर के वार्ड नंबर चार निवासी रामकिशोर अग्रवाल जिन्हें लोग प्यार से रामू लाला कहते हैं प्रमुख समाज सेवी एवं धार्मिक गतिविधियों में सक्रिय रहने वाले व्यक्ति हैं श्री श्याम के चरणों में उनकी अगाध श्रद्धा एवं भक्ति है लालकुआं नगर में होने वाले श्याम महोत्सव में वह बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते हैं और खुले दिल से दान देने में भी पीछे नहीं हटते हैं इस वर्ष भी उन्होंने लाइट सेवा में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया और 16100 की धनराशि उन्होंने भेंट की इसके अलावा भी वे समय-समय पर धार्मिक कार्यक्रमों में अपनी भूमिका अदा करते रहते हैं अथक परिश्रम कर अपने व अपने परिवार की आजीविका चलाने वाले रामू लाला अपनी आमदनी का एक बड़ा हिस्सा समाज सेवा एवं धार्मिक कार्यों में खर्च कर देते हैं जो उनकी दरिया दिली को दर्शाता है
 
 
 
 
 
                                         
                                         प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना को लेकर कांग्रेस नेता प्रमोद कलोनी का बड़ा बयान
प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना को लेकर कांग्रेस नेता प्रमोद कलोनी का बड़ा बयान                                 125 वीं हंस जयंती पर स्वास्थ्य शिविर का आयोजन
125 वीं हंस जयंती पर स्वास्थ्य शिविर का आयोजन