दर्दनाक हादसा : बहुमंजिली इमारत में आग लगने से 17 लोगों की मौत
हैदराबाद में चारमीनार के पास गुलजार हाउस में रविवार सुबह एक इमारत में आग लग गई। हादसे में अब तक 17 लोगों की मौत हो चुकी है, जिनमें 8 बच्चे शामिल हैं। घटना के समय इमारत में 30 से ज्यादा लोग मौजूद थे। इनमें से 15 से ज्यादा लोगों को रेस्क्यू किया गया।
फायर ब्रिगेड की 11 गाड़ियां मौके पर पहुंची थी। जिन्हें आग बुझाने में 2 घंटे मशक्कत करनी पड़ी। आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट बताई जा रही है, लेकिन अभी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। वहीं, हादसे में कितनी संपत्ति का नुकसान हुआ है, इसका अंदाजा नहीं लगाया जा सका है।
फायर डिपार्टमेंट मुताबिक, सुबह 6:16 बजे आग लगने की सूचना मिली, जिसके बाद टीम मौके पर पहुंची और बचाव कार्य शुरू किया। कई लोग बेहोश हालत में मिले और करीब 10 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इमारत 3 मंजिला थी, ग्राउंड फ्लोर में आग लगी। मरने वाले सभी लोग इसी मंजिल पर रहते थे।
इधर, मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने हादसे पर दुख जताया और घायलों को तुरंत इलाज मुहैया कराने के निर्देश दिए हैं। वहीं, केंद्रीय मंत्री जी. किशन रेड्डी और AIMIM विधायक मुमताज अहमद खान ने मौके पर पहुंचकर हालात का जायजा लिया है।
हल्द्वानी में व्यापार मंडल की महिला पदाधिकारियों का जोरदार स्वागत
चोरी की बड़ी वारदात: गहरी नींद में सो रहा था ट्रक ड्राइवर,चोर कर गए बड़ा काम
कांग्रेस प्रदेश मुख्यालय में प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल का जोरदार स्वागत,ये नेता रहे मौजूद