यात्रीगण ध्यान दें: 18 फरवरी से 8 मार्च तक कुछ रेल गाड़ियां रहेंगी निरस्त, कुछ का रहेगा शॉर्ट टर्मिनेशन

ख़बर शेयर करें

जनसम्पर्क विभाग, पूर्वोत्तर रेलवे, गोरखपुर
प्रेस विज्ञप्ति

गोरखपुर, 19 जनवरी, 2026 पूर्वोत्तर रेलवे पर इन्फ्रास्ट्रक्चर का विस्तार निरन्तर किया जा रहा है। इसी क्रम में गाड़ियों की गति बढ़ाने, संचलन समय में बचत करने एवं अतिरिक्त गाड़ियों के संलचन हेतु गोण्डा-बुढ़वल रेलखण्ड पर स्थित गोण्डा-गोण्डा कचहरी स्टेशनों के मध्य तीसरी लाइन के प्रावधान हेतु प्री-नान इण्टरलॉक एवं नान इण्टरलॉक कार्य किये जाने के कारण 18 फरवरी से 08 मार्च, 2026 तक कुछ गाड़ियों का निरस्तीकरण, मार्ग परिवर्तन, पुनर्निर्धारण, शॉर्ट टर्मिनेशन/शॉर्ट -ओरिजिनेशन निम्नवत् किया जायेगा –
निरस्तीकरण-

  • बान्द्रा टर्मिनस से 15 मार्च, 2026 को चलने वाली 22921 बान्द्रा टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
  • गोरखपुर से 17 मार्च, 2026 को चलने वाली 22922 गोरखपुर-बान्द्रा टर्मिनस एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
  • ग्वालियर से 18 मार्च, 2026 को चलने वाली 22199 ग्वालियर-बलरामपुर एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
  • बलरामपुर से 19 मार्च, 2026 को चलने वाली 22200 बलरामपुर-ग्वालियर एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
  • छपरा से 16 मार्च, 2026 को चलने वाली 15133 छपरा-आनन्द विहार टर्मिनस एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
  • आनन्द विहार टर्मिनस से 18 मार्च, 2026 को चलने वाली 15134 आनन्द विहार टर्मिनस-छपरा एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
  • गोरखपुर से 17 मार्च, 2026 को चलने वाली 12597 गोरखपुर-छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
  • छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस से 18 मार्च, 2026 को चलने वाली 12598 छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
  • पुणे से 19 मार्च, 2026 को चलने वाली 15029 पुणे-गोरखपुर एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
  • गोरखपुर से 21 मार्च, 2026 को चलने वाली 15030 गोरखपुर-पुणे एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
  • गोरखपुर से 22 मार्च, 2026 को चलने वाली 55073 गोरखपुर-बढ़नी एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
  • वाराणसी से 03 से 20 मार्च, 2026 तक चलने वाली 14213 वाराणसी-बहराइच एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
  • बहराइच से 04 से 21 मार्च, 2026 तक चलने वाली 14214 बहराइच-वाराणसी एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
  • अयोघ्या कैण्ट से 16 से 20 मार्च, 2026 तक चलने वाली 64220 अयोध्या कैण्ट-मनकापुर मेमू गाड़ी निरस्त रहेगी।
  • मनकापुर से 16 से 20 मार्च, 2026 तक चलने वाली 64223 मनकापुर-अयोध्या धाम मेमू गाड़ी निरस्त रहेगी।
  • अयोघ्या धाम से 16 से 20 मार्च, 2026 तक चलने वाली 64224 अयोध्या धाम-मनकापुर मेमू गाड़ी निरस्त रहेगी।
  • मनकापुर से 16 से 20 मार्च, 2026 तक चलने वाली 64217 मनकापुर-अयोध्या कैण्ट मेमू गाड़ी निरस्त रहेगी।
  • रक्सौल से 18 से 20 मार्च, 2026 तक चलने वाली 15273 रक्सौल-आनन्द विहार टर्मिनस एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
  • आनन्द विहार टर्मिनस से 19 से 21 मार्च, 2026 तक चलने वाली 15274 आनन्द विहार टर्मिनस-रक्सौल एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
  • गोण्डा एवं बहराइच के मध्य 02 से 20 मार्च, 2026 तक चलने वाली 75109/75110 गोण्डा-बहराइच-गोण्डा डेमू गाड़ी निरस्त रहेगी।
  • गोण्डा एवं बहराइच के मध्य 02 से 20 मार्च, 2026 तक चलने वाली 75111/75112 गोण्डा-बहराइच-गोण्डा डेमू गाड़ी निरस्त रहेगी।
  • गोण्डा एवं बहराइच के मध्य 02 से 20 मार्च, 2026 तक चलने वाली 75113/75114 गोण्डा-बहराइच-गोण्डा डेमू गाड़ी निरस्त रहेगी।
  • गोण्डा एवं सीतापुर के मध्य 02 से 20 मार्च, 2026 तक चलने वाली 55033/55034 गोण्डा-सीतापुर-गोण्डा सवारी गाड़ी निरस्त रहेगी।
  • सीतापुर एवं शाहजहाँपुर के मध्य 02 से 20 मार्च, 2026 तक चलने वाली 55059/55060 सीतापुर-शाहजहाँपुर-सीतापुर सवारी गाड़ी निरस्त रहेगी।
  • गोण्डा से 02 से 20 मार्च, 2026 तक चलने वाली 55091 गोण्डा-सीतापुर सिटी सवारी गाड़ी निरस्त रहेगी।
  • सीतापुर सिटी से 03 से 21 मार्च, 2026 तक चलने वाली 55092 सीतापुर सिटी- गोण्डा सवारी गाड़ी निरस्त रहेगी।
  • गोरखपुर से 02 से 20 मार्च, 2026 तक चलने वाली 55093 गोरखपुर-गोण्डा सवारी गाड़ी निरस्त रहेगी।
  • गोण्डा से 03 से 21 मार्च, 2026 तक चलने वाली 55094 गोण्डा-गोरखपुर सवारी गाड़ी निरस्त रहेगी।
  • गोरखपुर से 16 से 20 मार्च, 2026 तक चलने वाली 15081 गोरखपुर-गोमतीनगर एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
  • गोमतीनगर से 17 से 21 मार्च, 2026 तक चलने वाली 15082 गोमतीनगर- गोरखपुर एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
  • ऐशबाग से 17 से 20 मार्च, 2026 तक चलने वाली 15070 ऐशबाग-गोरखपुर एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
  • गोरखपुर से 18 से 21 मार्च, 2026 तक चलने वाली 15069 गोरखपुर-ऐशबाग एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
  • छपरा से 17 से 19 मार्च, 2026 तक चलने वाली 15114 छपरा-गोमतीनगर एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
  • गोमतीनगर से 19 से 20 मार्च, 2026 तक चलने वाली 15113 गोमतीनगर-छपरा एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
  • गोरखपुर एवं लखनऊ जं. से 18 से 20 मार्च, 2026 तक चलने वाली 15031/15032 गोरखपुर-लखनऊ जं.-गोरखपुर एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
  • भटनी एवं अयोध्या धाम से 18 से 20 मार्च, 2026 तक चलने वाली 65115/65116 भटनी-अयोध्या धाम-भटनी सवारी गाड़ी निरस्त रहेगी।
  • गोण्डा से 21 मार्च से 22 मार्च, 2026 तक चलने वाली 55032 गोण्डा-गोरखपुर सवारी गाड़ी निरस्त रहेगी।
  • गोरखपुर एवं बढ़नी से 21 से 22 मार्च, 2026 तक चलने वाली 55075 गोरखपुर-बढ़नी सवारी गाड़ी निरस्त रहेगी।
यह भी पढ़ें 👉  अध्यात्म से विमुख होना बना बढ़ते अपराधों का कारण : महात्मा आलोकानंद, बिंदुखत्ता में संत महात्माओं ने बताई सत्संग की महिमा

मार्ग परिवर्तन –

  • बरौनी से 15 मार्च, 2026 को चलने वाली 14691 बरौनी-जम्मूतवी एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग मनकापुर-गोण्डा-बाराबंकी के स्थान पर मनकापुर-अयोध्या कैंट-बाराबंकी के रास्ते चलाई जायेगी।
  • गोरखपुर से 10 मार्च, 2026 को चलने वाली 12597 गोरखपुर-छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग मनकापुर-गोंडा-बाराबंकी के स्थान पर परिवर्तित मार्ग मनकापुर-अयोध्या कैंट-बाराबंकी के रास्ते चलाई जायेगी।
  • आनन्द विहार टर्मिनस से 13 मार्च, 2026 को चलने वाली 15622 आनन्द विहार टर्मिनस-कामाख्या एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग रोज़ा-सीतापुर-बुढ़वल-गोंडा-गोरखपुर-छपरा के स्थान पर परिवर्तित मार्ग रोज़ा-लखनऊ (उत्तर रेलवे)-बाराबंकी-अयोध्या कैंट-जौनपुर-वाराणसी-औडिहार-छपरा के रास्ते चलाई जायेगी।
  • पनवेल से 16 मार्च, 2026 को चलने वाली 15066 पनवेल-गोरखपुर एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग बाराबंकी-गोंडा-बढ़नी-गोरखपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग बाराबंकी-अयोध्या कैंट-मनकापुर के रास्ते चलाई जायेगी।
  • दरभंगा से 19 मार्च, 2026 को चलने वाली 12565 दरभंगा-नई दिल्ली एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग छपरा-गोरखपुर-गोंडा-बाराबंकी-ऐशबाग-मानकनगर-कानपुर सेंट्रल के स्थान पर परिवर्तित मार्ग छपरा-औंड़िहार-वाराणसी-बनारस-प्रयागराज जं.-कानपुर सेंट्रल रास्ते चलाई जायेगी।
  • मथुरा जं. से 18 मार्च, 2026 को चलने वाली 15110 मथुरा जं.-छपरा एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग कानपुर सेंट्रल-ऐशबाग-बाराबंकी-गोंडा-गोरखपुर-भटनी के स्थान पर परिवर्तित मार्ग कानपुर सेंट्रल-प्रयागराज जं.-बनारस-वाराणसी-औंड़िहार-भटनी के रास्ते चलाई जायेगी।
  • गुवाहाटी से 16 मार्च, 2026 को चलने वाली 15651 गुवाहाटी-जम्मूतवी एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग मनकापुर-गोंडा-बाराबंकी के स्थान पर परिवर्तित मार्ग मनकापुर-अयोध्या कैंट-बाराबंकी के रास्ते चलाई जायेगी।
  • बापूधाम मोतिहारी से 17 मार्च, 2026 को चलने वाली 15567 बापूधाम मोतिहारी-आनन्द विहार टर्मिनस एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग मनकापुर-गोंडा-बाराबंकी के स्थान पर परिवर्तित मार्ग मनकापुर-अयोध्या कैंट-बाराबंकी के रास्ते चलाई जायेगी।
  • लखनऊ जं. से 18 मार्च, 2026 को चलने वाली 15204 लखनऊ जं.-बरौनी एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग बाराबंकी-गोंडा-मनकापुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग बाराबंकी-अयोध्या कैंट-मनकापुर के रास्ते चलाई जायेगी।
  • गोरखपुर से 17 मार्च, 2026 को चलने वाली 15067 गोरखपुर-बान्द्रा टर्मिनस एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग गोरखपुर-बढ़नी-गोंडा-बाराबंकी के स्थान पर परिवर्तित मार्ग गोरखपुर-मनकापुर-अयोध्या कैंट-बाराबंकी के रास्ते चलाई जायेगी।
  • डिब्रूगढ़ से 18 मार्च, 2026 को चलने वाली 15909 डिब्रूगढ़-लालगढ़ एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग मनकापुर-गोण्डा-बाराबंकी के स्थान पर परिवर्तित मार्ग मनकापुर-अयोध्या कैंट-बाराबंकी के रास्ते चलाई जायेगी।
  • ललितग्राम से 19 मार्च, 2026 को चलने वाली 15565 ललितग्राम-नई दिल्ली एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग मनकापुर-गोण्डा-बाराबंकी के स्थान पर परिवर्तित मार्ग मनकापुर-अयोध्या कैंट-बाराबंकी के रास्ते चलाई जायेगी।
  • गोरखपुर से 19 मार्च, 2026 को चलने वाली 15029 गोरखपुर-पुणे एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग मनकापुर-गोण्डा-बाराबंकी के स्थान पर परिवर्तित मार्ग मनकापुर-अयोध्या कैंट-बाराबंकी के रास्ते चलाई जायेगी।
  • गोरखपुर से 09 मार्च, 2026 को चलने वाली 22423 गोरखपुर-अमृतसर एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग गोरखपुर-गोण्डा-सीतापुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग मनकापुर-अयोध्या कैंट-बाराबंकी-रोजा के रास्ते चलायी जायेगी।
  • कटिहार से 28 फरवरी से 09 मार्च तक एवं 13 से 20 मार्च, 2026 तक चलने वाली 15707 कटिहार-अमृतसर एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग मनकापुर-गोंडा-बाराबंकी के स्थान पर परिवर्तित मार्ग मनकापुर-अयोध्या कैंट-बाराबंकी के रास्ते चलाई जायेगी।
  • ओखा से 08 मार्च एवं 15 मार्च, 2026 को चलने वाली 15046 ओखा-गोरखपुर एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग बाराबंकी-गोंडा-मनकापुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग बाराबंकी-अयोध्या कैंट-मनकापुर के रास्ते चलाई जायेगी।
  • छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस से 08 एवं 25 फरवरी तथा 04 मार्च, 2026 को चलने वाली 12598 छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग बाराबंकी-गोंडा-मनकापुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग बाराबंकी-अयोध्या कैंट-मनकापुर के रास्ते चलाई जायेगी।
  • यशवंतपुर से 11 मार्च, 2026 को चलने वाली 22534 यशवंतपुर-गोरखपुर एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग बाराबंकी-गोंडा-मनकापुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग बाराबंकी-अयोध्या कैंट-मनकापुर के रास्ते चलाई जायेगी।
  • आनन्द विहार टर्मिनल से 09, 11, 16 एवं 18 मार्च, 2026 को चलने वाली 14010 आनन्द विहार टर्मिनल-बापूधाम मोतिहारी एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग बाराबंकी-गोण्डा-मनकापुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग बाराबंकी-अयोध्या कैंट-मनकापुर के रास्ते चलाई जायेगी।
  • एर्णाकुलम से 13 मार्च, 2026 को चलने वाली 12522 एर्णाकुलम-बरौनी एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग बाराबंकी-गोंडा-मनकापुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग बाराबंकी-अयोध्या कैंट-मनकापुर के रास्ते चलाई जायेगी।
  • अमृतसर से 09 से 20 मार्च, 2026 तक चलने वाली 15212 अमृतसर-दरभंगा एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग रोज़ा-सीतापुर कैंट-गोंडा-मनकापुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग रोज़ा-लखनऊ (उत्तर रेलवे)-बाराबंकी-अयोध्या कैंट-मनकापुर के रास्ते चलाई जायेगी।
  • दरभंगा से 16 से 20 मार्च, 2026 तक चलने वाली 02569 दरभंगा-नई दिल्ली विशेष गाड़ी निर्धारित मार्ग छपरा-गोरखपुर-गोंडा-बाराबंकी-ऐशबाग-मानकनगर-कानपुर सेंट्रल के स्थान पर परिवर्तित मार्ग छपरा-औंड़िहार-वाराणसी जं.-बनारस-प्रयागराज जं.-कानपुर सेंट्रल के रास्ते चलाई जायेगी।
  • नई दिल्ली से 17 से 19 मार्च, 2026 तक चलने वाली 02570 नई दिल्ली-दरभंगा विशेष गाड़ी निर्धारित मार्ग कानपुर सेंट्रल-मानकनगर-ऐशबाग-बाराबंकी-गोंडा-गोरखपुर-छपरा के स्थान पर परिवर्तित मार्ग कानपुर सेंट्रल-प्रयागराज जं.-बनारस-वाराणसी जं.-औंड़िहार-छपरा के रास्ते चलाई जायेगी।
  • बरौनी से 18 से 20 मार्च, 2026 तक चलने वाली 02563 बरौनी-नई दिल्ली विशेष गाड़ी निर्धारित मार्ग छपरा-गोरखपुर-गोंडा-बाराबंकी-ऐशबाग-मानकनगर-कानपुर सेंट्रल के स्थान पर परिवर्तित मार्ग छपरा-औंड़िहार-वाराणसी जं.-बनारस-प्रयागराज जं.-कानपुर सेंट्रल के रास्ते चलाई जायेगी।
  • नई दिल्ली से 16 से 19 मार्च, 2026 तक चलने वाली 02564 नई दिल्ली-बरौनी विशेष गाड़ी निर्धारित मार्ग कानपुर सेंट्रल-मानकनगर-ऐशबाग-बाराबंकी-गोंडा-गोरखपुर-छपरा के स्थान पर परिवर्तित मार्ग कानपुर सेंट्रल-प्रयागराज जं.-बनारस-वाराणसी-औंड़िहार-छपरा के रास्ते चलाई जायेगी।
  • छपरा से 18 एवं 20 मार्च, 2026 को चलने वाली 15109 छपरा-मथुरा जं. एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग भटनी-गोरखपुर-गोंडा-बाराबंकी-ऐशबाग-मानकनगर-कानपुर सेंट्रल के स्थान पर परिवर्तित मार्ग भटनी-औडिहार-वाराणसी जं.-बनारस-प्रयागराज जं.-कानपुर सेंट्रल के रास्ते चलाई जायेगी।
  • चण्डीगढ़ से 11 एवं 18 मार्च, 2026 को चलने वाली 15904 चण्डीगढ़-डिब्रुगढ़ एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग बाराबंकी-गोंडा-गोरखपुर-भटनी-छपरा के स्थान पर परिवर्तित मार्ग बाराबंकी-अयोध्या कैंट-जौनपुर-वाराणसी-औडिहार-छपरा के रास्ते चलाई जायेगी।
  • तिरुवनन्तपुरम उत्तर से 10, 11, 15, 17 एवं 18 मार्च, 2026 को चलने वाली 12512 तिरुवनन्तपुरम उत्तर-गोरखपुर एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग बाराबंकी-गोंडा-मनकापुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग बाराबंकी-अयोध्या कैंट-मनकापुर के रास्ते चलाई जायेगी।
  • अमृतसर से 09 एवं 16 मार्च, 2026 को चलने वाली 15532 अमृतसर-सहरसा एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग रोज़ा-सीतापुर-बुढ़वल-गोंडा-गोरखपुर-छपरा के स्थान पर परिवर्तित मार्ग रोज़ा-लखनऊ (उत्तर रेलवे)-बाराबंकी-अयोध्या कैंट-जौनपुर-वाराणसी-औडिहार-छपरा के रास्ते चलाई जायेगी।
  • यशवंतपुर से 09 एवं 16 मार्च, 2026 को चलने वाली 12592 यशवंतपुर-गोरखपुर एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग बाराबंकी-गोंडा-मनकापुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग बाराबंकी-अयोध्या कैंट-मनकापुर के रास्ते चलाई जायेगी।
  • आनन्द विहार टर्मिनस से 11 एवं 14 मार्च, 2026 को चलने वाली 15134 आनन्द विहार टर्मिनस-छपरा निर्धारित मार्ग बाराबंकी-गोंडा-मनकापुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग बाराबंकी-अयोध्या कैंट-मनकापुर के रास्ते चलाई जायेगी।
  • अमृतसर से 19 मार्च, 2026 को चलने वाली 14674 जयनगर -अमृतसर एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग बाराबंकी-गोंडा-गोरखपुर-भटनी-छपरा के स्थान पर परिवर्तित मार्ग बाराबंकी-अयोध्या कैंट-शाहगंज-मऊ-भटनी-छपरा के रास्ते चलाई जायेगी।
  • जयनगर से 18 एवं 19 मार्च, 2026 को चलने वाली 14673 जयनगर-अमृतसर एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग भटनी-गोरखपुर-गोंडा-बाराबंकी के स्थान पर परिवर्तित मार्ग भटनी-मऊ-शाहगंज-अयोध्या कैंट-बाराबंकी के रास्ते चलाई जायेगी।
  • गोरखपुर से 19 एवं 20 मार्च, 2026 को चलने वाली 15065 गोरखपुर-पनवेल एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग गोरखपुर-बढ़नी-गोंडा-बाराबंकी के स्थान पर परिवर्तित मार्ग गोरखपुर-मनकापुर-अयोध्या कैंट-बाराबंकी के रास्ते चलाई जायेगी।
  • अमृतसर से 22 फरवरी, 01 मार्च एवं 08 मार्च, 2026 को चलने वाली 15136 अमृतसर-छपरा एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग सीतापुर-गोण्डा-गोरखपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग रोज-बाराबंकी-अयोध्या कैंट-मनकापुर के रास्ते चलाई जायेगी।
    पुनर्निर्धारण –
  • पूर्णिया कोर्ट से 19 मार्च, 2026 को चलने वाली 14617 पूर्णिया कोर्ट-अमृतसर एक्सप्रेस पूर्णिया कोर्ट से 90 मिनट पुनर्निर्धारित कर चलायी जायेगी।
  • मुजफ्फरपुर से 19 मार्च, 2026 को चलने वाली 12557 मुजफ्फरपुर-आनन्द विहार टर्मिनस एक्सप्रेस मुजफ्फरपुर से 240 मिनट पुनर्निर्धारित कर चलायी जायेगी।
  • बरौनी से 19 मार्च, 2026 को चलने वाली 19038 बरौनी-बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस बरौनी से 210 मिनट पुनर्निर्धारित कर चलायी जायेगी।
  • हावड़ा से 18 मार्च, 2026 को चलने वाली 13019 हावड़ा-काठगोदाम एक्सप्रेस हावड़ा से 210 मिनट पुनर्निर्धारित कर चलायी जायेगी।
  • नई दिल्ली से 19 मार्च, 2026 को चलने वाली 12566 नई दिल्ली-दरभंगा एक्सप्रेस नई दिल्ली से 150 मिनट पुनर्निर्धारित कर चलायी जायेगी।
  • ग्वालियर से 19 मार्च, 2026 को चलने वाली 11123 ग्वालियर-बरौनी एक्सप्रेस ग्वालियर से 120 मिनट पुनर्निर्धारित कर चलायी जायेगी।
  • गोरखपुर से 19 मार्च, 2026 को चलने वाली 12555 गोरखपुर-बठिण्डा एक्सप्रेस गोरखपुर से 150 मिनट पुनर्निर्धारित कर चलायी जायेगी।
  • गोरखपुर से 19 मार्च, 2026 को चलने वाली 22537 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस गोरखपुर से 180 मिनट पुनर्निर्धारित कर चलायी जायेगी।
  • गोरखपुर से 16 मार्च, 2026 को चलने वाली 22423 गोरखपुर-अमृतसर एक्सप्रेस गोरखपुर से 150 मिनट पुनर्निर्धारित कर चलायी जायेगी।
  • गोरखपुर से 19 मार्च, 2026 को चलने वाली 12595 गोरखपुर-आनन्द विहार टर्मिनस एक्सप्रेस गोरखपुर से 150 मिनट पुनर्निर्धारित कर चलायी जायेगी।
यह भी पढ़ें 👉  नहीं रहे हल्द्वानी के हास्य कलाकार अनिल अरोड़ा शोक की लहर

शॉर्ट टर्मिनेशन/शॉर्ट ओरिजिनेशन –

  • आसनसोल से 24 फरवरी, 03, 10 एवं 17 मार्च, 2026 को चलने वाली 13509 आसनसोल-गोण्डा एक्सप्रेस गोण्डा के स्थान पर मनकापुर में यात्रा समाप्त करेगी। यह गाड़ी मनकापुर से गोण्डा के मध्य निरस्त रहेगी।
  • गोण्डा से 25 फरवरी, 04, 11 एवं 18 मार्च, 2026 को चलने वाली 13510 गोण्डा- आसनसोल एक्सप्रेस गोण्डा के स्थान पर मनकापुर से चलायी जायेगी। यह गाड़ी गोण्डा से मनकापुर के मध्य निरस्त रहेगी।
  • लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 25, 26, 27, 28 फरवरी, 01, 02, 04, 06, 08, 09, 11, 13, 15, 16 एवं 18 मार्च, 2026 को चलने वाली 11055 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोण्डा एक्सप्रेस गोण्डा के स्थान पर गोरखपुर में यात्रा समाप्त करेगी। यह गाड़ी गोरखपुर से गोण्डा के मध्य निरस्त रहेगी।
  • गोण्डा से 27, 28 फरवरी, 01, 02, 03, 04, 06, 08, 10, 11, 13, 15, 17, 18 एवं 20 मार्च, 2026 को चलने वाली 11056 गोण्डा-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस गोण्डा के स्थान पर गोरखपुर से चलाई जायेगी। यह गाड़ी गोण्डा से गोरखपुर के मध्य निरस्त रहेगी।
  • नकहा जंगल से 02 से 20 मार्च, 2026 तक चलने वाली 75107 नकहा जंगल-गोण्डा डेमू गाड़ी गोण्डा के स्थान पर सुभागपुर में यात्रा समाप्त करेगी। यह गाड़ी सुभागपुर से गोण्डा के मध्य निरस्त रहेगी।
  • गोण्डा से 02 से 20 मार्च, 2026 तक चलने वाली 75108 गोण्डा-नकहा जंगल डेमू गाड़ी गोण्डा के स्थान पर सुभागपुर से चलाई जायेगी। यह गाड़ी गोण्डा से सुभागपुर के मध्य निरस्त रहेगी।
  • गोरखपुर से 02 से 20 मार्च, 2026 तक चलने वाली 55031 गोरखपुर-गोण्डा सवारी गाड़ी गोण्डा के स्थान पर मनकापुर में यात्रा समाप्त करेगी। यह गाड़ी मनकापुर से गोण्डा के मध्य निरस्त रहेगी।
  • गोण्डा से 02 से 20 मार्च, 2026 तक चलने वाली 55032 गोण्डा-गोरखपुर सवारी गाड़ी गोण्डा के स्थान पर मनकापुर से चलाई जायेगी। यह गाड़ी गोण्डा से मनकापुर के मध्य निरस्त रहेगी।
  • गोरखपुर से 02 से 20 मार्च, 2026 तक चलने वाली 05131 गोरखपुर-बहराइच विशेष गाड़ी बहराइच के स्थान पर सुभागपुर में यात्रा समाप्त करेगी। यह गाड़ी सुभागपुर से बहराइच के मध्य निरस्त रहेगी।
  • बहराइच से 02 से 20 मार्च, 2026 तक चलने वाली 05132 बहराइच-गोरखपुर विशेष गाड़ी बहराइच के स्थान पर सुभागपुर से चलाई जायेगी। यह गाड़ी बहराइच से सुभागपुर के मध्य निरस्त रहेगी।
  • हैदराबाद डेक्कन से 06 मार्च, 2026 को चलने वाली 07075 हैदराबाद-गोरखपुर विशेष गाड़ी गोरखपुर के स्थान पर गोमतीनगर में यात्रा समाप्त करेगी। यह गाड़ी गोमतीनगर से गोरखपुर के मध्य निरस्त रहेगी।
  • गोरखपुर से 08 मार्च, 2026 को चलने वाली 07076 गोरखपुर-हैदराबाद विशेष गाड़ी गोरखपुर के स्थान पर गोमतीनगर से चलाई जायेगी। यह गाड़ी गोरखपुर से गोमतीनगर के मध्य निरस्त रहेगी।
  • ग्वालियर से 11 मार्च, 2026 को चलने वाली 22199 ग्वालियर-बलरामपुर एक्सप्रेस बलरामपुर के स्थान पर लखनऊ जं. में यात्रा समाप्त करेगी। यह गाड़ी आलमनगर-लखनऊ के रास्ते चलाई जायेगी तथा लखनऊ (उत्तर रेलवे) से बलरामपुर के मध्य निरस्त रहेगी।
  • बलरामपुर से 12 मार्च, 2026 को चलने वाली 22200 बलरामपुर-ग्वालियर एक्सप्रेस बलरामपुर के स्थान पर लखनऊ जं. से चलाई जायेगी। यह गाड़ी लखनऊ जं. से आलमनगर के रास्ते चलाई जायेगी तथा बलरामपुर से लखनऊ (उत्तर रेलवे) के मध्य निरस्त रहेगी।
  • इज्जतनगर से 17 से 20 मार्च, 2026 तक चलने वाली 15010 इज्जतनगर-गोरखपुर एक्सप्रेस गोरखपुर के स्थान पर गोमतीनगर में यात्रा समाप्त करेगी। यह गाड़ी गोमतीनगर से गोरखपुर के मध्य निरस्त रहेगी।
  • गोरखपुर से 18 से 21 मार्च, 2026 तक चलने वाली 15009 गोरखपुर- इज्जतनगर एक्सप्रेस गोरखपुर के स्थान पर गोमतीनगर से चलाई जायेगी। यह गाड़ी गोरखपुर से गोमतीनगर के मध्य निरस्त रहेगी।
    यात्री जनता की सुविधा हेतु-
  • 15065 गोरखपुर-पनवेल एवं 15067 गोरखपुर-बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस का 02 मिनट का अस्थाई ठहराव खलीलाबाद, बस्ती एवं मनकापुर स्टेशनों पर प्रदान किया जायेगा।
  • 02563/02564 नई दिल्ली-बरौनी-नई दिल्ली, 02565, 02569/02570 दरभंगा-नई दिल्ली-दरभंगा विशेष गाड़ियों का गाजीपुर सिटी, बलिया एवं बनारस स्टेशनों पर 02 मिनट का अस्थाई ठहराव प्रदान किया जायेगा।
  • 15109/15110 छपरा-मथुरा जं.-छपरा एक्सप्रेस गाड़ियों का 02 मिनट का अस्थाई ठहराव मऊ एवं बनारस स्टेशन पर प्रदान किया जायेगा।

( पंकज कुमार सिंह )
मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी