अंतर्राष्ट्रीय शांति दिवस पर यहां निकला शांति मार्च
अंतर्राष्ट्रीय शांति दिवस के अवसर पर आज शांति दूत प्रेमपाल रावत जी के अनुयायियों द्वारा नगर में शांति मार्च का आयोजन किया गया शांति मार्च के माध्यम से संदेश दिया गया कि आज विश्व में सर्वाधिक शांति की आवश्यकता है जहां शांति वहां उन्नति, निराश मत बनो शांति आपके अंदर के संदेश की लिखी हुई तख्तियां हाथों में थामे बड़ी संख्या में महिलाएं और पुरुष एकदम शांत चित होकर शांति मार्च में चल रहे थे बेहद शालीनता के साथ निकाला गया यह शांति मार्च नगर में चर्चा के साथ-साथ सराहना का भी विषय बना शांति मार्च के बाद राज विद्या केंद्र का काफिला अंबेडकर पार्क में पहुंचा
Advertisement