जा पर कृपा राम की होई ता पर कृपा करें सब कोई: डॉ पंकज मिश्रा

ख़बर शेयर करें

लालकुआं के 25 एकड़ रोड स्थित फॉरेस्ट कंपाउंड जाल में चल रही श्री राम कथा में श्रद्धा एवं विश्वास का अद्भुत संगम दिखाई दे रहा है राम कथा के मर्मज्ञ कथावाचक डॉक्टर पंकज मिश्रा मयंक ने आज सुंदरकांड के बहुत ही सारगर्भित प्रसंगों का वर्णन किया उन्होंने कहा कि भक्ति के मार्ग पर अनेकों बाधाएं आ सकती हैं लेकिन अपने आराध्य पर जब पूर्ण विश्वास हो तो साधक अपने लक्ष्य को प्राप्त कर ही लेता है उन्होंने कहा कि भक्त वत्सल प्रभु श्री राम के अनन्य भक्त हनुमान जी अनेकों बाधाओं को पार करते हुए माता जानकी का पता लगाने में सफलता हासिल की यह सब उनके अपने स्वामी के प्रति अटूट निष्ठा का ही परिणाम रहा उन्होंने कहा कि जब हमारे इष्ट आराध्य हमारे ऊपर कृपा करते हैं तो फिर कुछ भी असंभव नहीं होता

यह भी पढ़ें 👉  जा पर कृपा राम की होई, ता पर कृपा करें सब कोई: डॉ पंकज मिश्रा मयंक

और मानस में कहा भी गया है गरल सुधा रिपु करई मिताई गोपद सिंधु अनल शितलाई यह मुख्य रूप से आयोजन समिति के संजीव शर्मा उमेश तिवारी हरीश नैनवाल जीवन कबड्बाल कुलदीप मिश्रा सुभाष नगर विधायक प्रतिनिधि गोविंद सिंह राणा अनिल सिंह जटाशंकर मिश्रा ओमपाल कश्यप विनोद शर्मा कृष्णानंद भट्ट ओंकार शर्मा राधेश्याम यादव पत्रकार शैलेंद्र सिंह, भुवन रूवाली, भोला प्रसाद , रजनी सिंह, रितु छाबड़ा, मनजीत कौर, तारा पांडे, आरती सिंह समेत सैकड़ों भक्तजन मौजूद रहे

यह भी पढ़ें 👉  जा पर कृपा राम की होई, ता पर कृपा करें सब कोई: डॉ पंकज मिश्रा मयंक

Advertisement
Ad Ad Ad