लालकुआं विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी घोषित करने को प्रमोद कलोनी करेंगे दावा पेश

बिंदुखत्ता के प्रमुख समाजसेवी तथा वरिष्ठ कांग्रेस नेता प्रमोद कलोनी ने 2027 के विधानसभा चुनाव के मद्देनजर विधायक पद हेतु अपना दावा प्रस्तुत करने का ऐलान किया है बाकायदा उनके इस ऐलान के बाद क्षेत्र में उन्हें अच्छा समर्थन भी मिल रहा है बेहद मिलनसार एवं कर्मठ व्यक्तित्व के धनी प्रमोद कॉलोनी ने अपने सामाजिक कार्यों की शुरुआत वर्ष 1986 में भूमि संगठन के अध्यक्ष बनने के बाद शुरू की और यही से उनका सामाजिक एवं राजनीतिक जीवन शुरू हुआ क्षेत्रीय भूमिहीन संगठन के अध्यक्ष बनने के बाद उन्होंने बिंदुखत्ता के लोगों को मालिकाना हक एवं राजस्व गांव की मांग को भी पुरजोर तरीके से उठाया परोपकार की भावनाओं को आत्मसात करने वाले प्रमोद कलोनी ने एक शिक्षक के रूप में भी वर्ष 1988 में अपनी भूमिका निभाई और निशुल्क रूप से बच्चों को शिक्षा प्रदान की सहकारिता के क्षेत्र में निरंतर अपनी आवाज बुलंद करने वाले प्रमोद कलोनी वर्ष 1999 में नैनीताल दुग्ध संघ लाल कुआं के निर्विरोध डायरेक्टर भी चुने गए डायरेक्टर बनने के बाद उन्होंने पशुपालकों की समस्याओं को बहुत ही जोरदार तरीके से विभिन्न बैठकों में रखा और काफी हद तक दुग्ध उत्पादकों की एवं पशुपालकों की समस्याओं का समाधान करने की दिशा में भी वे सफल रहे दायित्वशीलता पारदर्शिता एवं जवाबदेही को अपने जीवन में उतारने वाले प्रमोद कॉलोनी को उनकी बेहतर कार्य क्षमता एवं ईमानदार छवि को देखते हुए आदर्श इंटर कॉलेज संजय नगर में प्रबंधक कमेटी का उपाध्यक्ष भी मनोनीत किया गया वर्ष 2002 में दुग्ध संघ के चुनाव में पुनः डायरेक्टर पद पर निर्वाचित हुए जो उनके पूर्व के कार्यकाल की सराहनीय कार्य क्षमता का परिणाम माना जाता है वर्ष 2008 में उन्हें ब्लॉक कांग्रेस कमेटी बिंदुखत्ता का महामंत्री बनाया गया उसके बाद उन्होंने कांग्रेस पार्टी को मजबूती दिलाने में भी महत्वपूर्ण भूमिका अदा की 2011 में उन्हें कांग्रेस पार्टी ने प्रवक्ता के रूप में मनोनीत किया वहीं शिक्षा के क्षेत्र में भी निरंतर सराहनीय कार्य करने पर उन्हें ग्राम शिक्षा समिति राजकीय प्राथमिक विद्यालय का अध्यक्ष भी चुना गया 2012 में विधानसभा चुनाव में उन्हें बिंदुखत्ता ब्लॉक का चुनाव प्रभारी मनोनीत किया गया कांग्रेस पार्टी ने उनके द्वारा संगठन की मजबूती में किये जा रहे कार्यों एवं उनकी कार्य क्षमताओं को देखते हुए 2018 में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी का अध्यक्ष चुना गया वर्तमान में जिला कांग्रेस कमेटी नैनीताल में उपाध्यक्ष का दायित्व निभा रहे प्रमोद कलोनी कांग्रेस पार्टी को मजबूती दिलाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं पार्टी के एक निष्ठावान कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी के रूप में उनकी गिनती की जाती है कांग्रेस पार्टी में जब कभी भी गुटबाजी उभर कर सामने आई उन्होंने पार्टी के झंडे को ही थामें रखा तथा किसी भी प्रलोभन में नहीं आए वर्तमान में जन भावनाओं का सम्मान करते हुए उन्होंने 2027 के विधानसभा चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस पार्टी से विधायक की दावेदारी पेश करने का ऐलान किया है प्रमोद कॉलोनी के इस निर्णय का क्षेत्र वासियों ने भी जबरदस्त स्वागत किया है क्षेत्र के लोगों का कहना है की पहली बार बिंदुखत्ता से किसी व्यक्ति को राष्ट्रीय पार्टी से टिकट मिलने की उम्मीद जगी है जो समूची लालकुआं विधानसभा के साथ-साथ बिंदुखत्ता के सर्वांगीण विकास में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा