देवभूमि में हुए सड़क हादसे पर प्रधानमंत्री ने जताया दुख, पीएम रिलीफ फंड से दी जाएगी अनुग्रह राशि

ख़बर शेयर करें

अल्मोड़ा जनपद के मर्चुला नामक स्थान में हुए सड़क हादसे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गहरा दुख व्यक्त किया है उन्होंने मृतकों के परिजनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की है और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना की है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री रिलीफ फंड से मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख रुपए और घायलों को 50-50 हजार रुपए दिए जाने की घोषणा की है

उल्लेखनीय है कि आज सोमवार सुबह पौड़ी से रामनगर आ रही बस के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से 36 लोगों की मौत हो गई जबकि कई घायल बताए गए हैं

बस में पचपन यात्री सवार बताए गए हैं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी अपने सभी कार्यक्रमों को स्थगित कर घटना की मॉनीटरिंग कर रहे हैं मृतक परिजनों को चार लाख रुपए तथा घायलों को ₹100000 दिए जाने के निर्देश दिए गए हैं और राहत एवं बचाव कार्य युद्ध स्तर से चल रहा है

Advertisement