जोर शोर से चल रहा है रेलवे का स्वच्छता ही सेवा अभियान

देशव्यापी स्वच्छता अभियान के अंतर्गत इज्जतनगर मंडल में मंडल रेल प्रबंधक, सुश्री वीणा सिन्हा के मार्गदर्शन तथा पर्यावरण एवं हाउसकीपिंग प्रबंधन (ई.एन.एच.एम.) विभाग व अन्य विभागों के सहयोग से 17 सितम्बर, 2025 से 02 अक्टूबर 2025 तक “स्वच्छता ही सेवा’’ अभियान चलाया जा रहा है। रेलवे बोर्ड एवं मुख्यालय गोरखपुर के निर्देशानुसार, मंडल के सभी विभागों और इकाइयों को रेलवे स्टेशनों, कोचिंग डिपो, कार्यालयों, अस्पतालों, रेलवे कॉलोनियों और रेलवे सुरक्षा बल इकाईयों में स्वच्छता, अपशिष्ट प्रबंधन, प्लास्टिक मुक्त भारत और जन-जागरूकता के कार्यों को प्रभावी रूप से लागू करने का निर्देश दिया गया है।
आज मंडल के विभिन्न रेलवे स्टेशनों, कोचिंग डिपो, कार्यालयों, अस्पतालों, रेलवे कॉलोनियों आदि में व्यापक सफाई अभियान चलाया गया। जिसमें परिभ्रमण क्षेत्र, प्रतीक्षालय कक्ष, टिकट काउंटर, प्लेटफाॅर्मों के आसपास के क्षेत्र शामिल है। यात्रियों को स्वच्छ एवं स्वास्थ्यकर वातावरण का अनुभव सुनिश्चित करने के लिए अधिक आवाजाही वाले क्षेत्रों पर विशेष ध्यान दिया गया। अभियान में सक्रिय रुप से भाग लेकर कचरा, कूड़ा और अपशिष्ट पदार्थों को व्यवस्थित रुप से हटाया गया। इस गतिविधि में रेलवे स्टेशनों को स्वच्छ रखने में जन भागीदारी के महत्व को रेखांकित किया गया, जो कि स्वच्छता महोत्सव थीम के व्यापक उद्देश्य के अनुरुप था। जन-जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत धुले हुए लिनेन से तैयार पर्यावरण अनुकूल कैरी बैग का विभिन्न रेलवे स्टेशनों यथा-इज्जतनगर, बरेली सिटी, काठगोदाम, लालकुआं, हल्द्वानी, पीलीभीत, काशीपुर, कासगंज, हाथरस सिटी, फर्रुखाबाद एवं कन्नौज रेलवे स्टेशनों पर वितरण किया गया। जिसमें यात्रियों, कर्मचारियों और विक्रेताओं को स्वच्छता, उचित अपशिष्ट निस्तारण और प्लास्टिक एवं कचरे के हानिकारक प्रभाव के बारे में अधिक से अधिक जन जागरुकता पैदा करना तथा यात्रियों के व्यवहार में परिवर्तन को प्रोत्साहित करना प्रमुख रुप से था।
इस मंडल ने रेलवे कर्मचारी और स्थानीय समुदाय की सक्रिय भागीदारी से “स्वच्छता ही सेवा’’ अभियान ने मजबूत शुरुआत की है। इज्जतनगर मंडल ‘‘स्वच्छ रेल-स्वच्छ भारत‘‘ के संकल्प को साकार करने हेतु प्रतिबद्ध है तथा यात्रियों को स्वच्छ एवं अनुकूल वातावरण उपलब्ध कराने की दिशा में निरंतर प्रयासरत है।
(संजीव शर्मा)
वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक,
इज्जतनगर।
