रेलवे ने धूमधाम से मनाया विश्वकर्मा पूजन समारोह

इज्जतनगर मंडल पर धूमधाम से मनाया ’विश्वकर्मा दिवस’
बरेली 17 सितम्बर, 2025ः इज्जतनगर मंडल में ’विश्वकर्मा दिवस’ पर लोको शेड, ट्रेन सेट एवं सीनियर सेक्शन इंजीनियर (कार्य/रेलपथ) कार्यालयों यथा डुंडाफाटक निकट कुदेशिया क्रासिंग, रोड नं. 04 (नैनीताल रोड) एवं बरेली सिटी पर विश्वकर्मा जयन्ती को हवन पूजन कर पूरे उत्साह एवं भव्यता के साथ मनाया।
मंडल रेल प्रबंधक सुश्री वीणा सिन्हा, अपर मंडल रेल प्रबंधक श्री मनोज कुमार, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर (समन्वय) श्री भारत भूषण सहित शाखा अधिकारियों ने सीनियर सेक्शन इंजीनियर (कार्य), डुंडाफाटक एवं रोड नं. 04, इज्जतनगर पर आयोजित ’विश्वकर्मा दिवस’ कार्यक्रम में सम्मलित होकर बाबा विश्वकर्मा का हवन-पूजन कर सभी के कल्याण एवं सुख-समृद्धि की कामना की। विश्वकर्मा पूजा अर्चना के पश्चात प्रसाद वितरण एवं विशाल भण्डारा का आयोजन किया। इस अवसर पर मंडल के अधिकारियों, पर्यवेक्षकों तथा कर्मचारी एवं उनके परिजनों प्रतिभाग किया।
इस अवसर पर सीनियर सेक्शन इंजीनियरों (कार्य) श्री विनीत कुमार सक्सेना, श्री राजेश कुमार चैधरी एवं श्री संदीप भारती ने अपने कार्यालयों में विश्वकर्मा पूजा एवं विशाल भण्डारे का सफल आयोजन किया।
(संजीव शर्मा)
वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक,
इज्जतनगर।
