रेलवे ने चलाया अमृत संवाद कार्यक्रम

ख़बर शेयर करें

पूर्वोत्तर रेलवे, इज्जतनगर मंडल
वो

बरेली 24 अक्टूबर, 2025ः रेलवे बोर्ड एवं मुख्यालय के निर्देशानुसार इज्जतनगर मंडल पर मंडल रेल प्रबंधक सुश्री वीणा सिन्हा के कुशल मार्गदर्शन में 24 अक्टूबर 2025 को स्वच्छता पखवाड़ा विशेष अभियान 5.0 के तहत पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय पूर्वोत्तर रेलवे, इज्जतनगर में अमृत संवाद का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्वोत्तर रेलवे इज्जतनगर के वरिष्ठ कार्मिक अधिकारी एवं स्कूल प्रबंधन समिति के अध्यक्ष (नामित), श्री संदीप सिंह उपस्थित थे। इस मौके पर उपस्थित विद्यार्थियों से मंडल रेल प्रबंधक इज्जतनगर का एक विशेष संदेश भी साझा किया गया। जिसमें उन्होंने लोगों के मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य बनाए रखने में स्वच्छता का महत्व और स्वच्छ राष्ट्र निर्माण में नागरिकों के योगदान पर जोर दिया। इस कार्यक्रम का मूल उद्देश्य है कि स्कूल के छात्र भी अपने आसपास के वातावरण को स्वच्छ रखने में अपना योगदान किस प्रकार दे सकते है।

यह भी पढ़ें 👉  फांसी के फंदे पर लटका मिला नव विवाहिता का शव, ससुरालियों पर हत्या का आरोप

केन्द्रीय विद्याालय के प्रधानाचार्य श्री सुबोध कुमार अग्निहोत्री ने अपने भाषण में बताया कि उनका विद्यालय पूर्ण अक्टूबर माह को अमृत संवाद महोत्सव के रूप में मना रहा है। जिसमें विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से छात्रों में स्वच्छता और सफाई के प्रति जागरूकता फैलाई जा रही है।

यह भी पढ़ें 👉  मधुमक्खियों के हमले में जिला सूचना अधिकारी घायल

कार्यक्रम के अंत में मुख्य अतिथि द्वारा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले शिक्षकों को उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किए।

(संजीव शर्मा)
वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक,
इज्जतनगर।