रेलवे ने किया मेगा सुपर स्पेशलिटी कैंप का आयोजन
पूर्वोत्तर रेलवे, इज्जतनगर मंडल
प्रेस विज्ञप्ति
बरेली 26 नवंबर, 2025ः पूर्वोत्तर रेलवे मण्डल चिकित्सालय इज्जतनगर में मंडल रेल प्रबन्धक, इज्जतनगर सुश्री वीणा सिन्हा के कुशल निर्देशन एवं मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा.यू.एस. नाग के मार्गदर्शन में मंडल रेलवे चिकित्सालय, इज्जतनगर में 60 वर्ष से उपर आयु के पेंशन भोगियों के लिए मेगा सुपर स्पेशलिटी कैम्प का आयोजन किया गया।

मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डाॅ. यू.एस.नाग ने बताया कि बुजुर्ग रेल लाभार्थी पेंशन भोगियों को उपचार एवं परीक्षण कराने में विशेष सहायत प्रदान की जायेगी, ताकि भविष्य में इन्हें किसी भी तरह की कोई परेशानी न हो। आगे भी इनके लिए विशेष कैम्पों का आयोजन समय-समय पर होती रहेगी। उक्त कैम्प में यूरोलाॅजी, नेफ्रोलाॅजी, काॅडियोलाॅजी, आर्थोपेडिक्स के सुपर स्पेशलिष्टों ने 60 रेल लाभार्थियों का चिकित्सा परीक्षण एवं उपचार किया।
कार्यक्रम के दौरान कार्मिक विभाग द्वारा लाइव डिजिटिल सर्टिफिकेट कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया।
इस अवसर पर अपर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डाॅ. मनोहर कुमार, वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डाॅ. आशुतोष शंखधर, डाॅ. सचिन श्रीवास्तव, डाॅ. गाबा, डाॅ. प्राची वर्मा, डाॅ. विनिथा, डाॅ. विदुषी, डाॅ. यूसरा हसन एवं अन्य समस्त चिकित्सक, पारा मेडीकल स्टाफ तथा चिकित्सालय में उपस्थित अन्तःरंग एवं वाहृय विभाग के रोगी तथा उनके परिजन उपस्थित थे।
(संजीव शर्मा)
वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक,
इज्जतनगर।
साउथ अफ्रीका ने भारत के खिलाफ किया क्लीन स्वीप, दूसरे टेस्ट मैच में भारत की 408 रन से शर्मनाक हार