रेलवे ने किया विश्व मधुमेह दिवस पर संगोष्ठी का आयोजन

ख़बर शेयर करें

पूर्वोत्तर रेलवे, इज्जतनगर मंडल

पूर्वोत्तर रेलवे मंडल चिकित्सालय इज्जतनगर में मंडल रेल प्रबंधक, इज्जतनगर सुश्री वीणा सिन्हा के कुशल निर्देशन एवं मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. यू.एस.नाग के मार्गदर्शन में मंडल रेलवे चिकित्सालय, इज्जतनगर में “विश्व मधुमेह दिवस’ के अवसर पर एक बृहद संगोष्ठी का आयोजन किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  यात्रीगण कृपया ध्यान दें एटीवीएम से मिलेंगी यह सुविधा, रेलवे का तोहफा

इस संगोष्ठी में मुख्य चिकित्सा अधीक्षक ने मधुमेह रोग से बचाव एवं उपचार से संबंधित ज्ञानवर्धक जानकारी को विस्तार से बताया ।

उक्त संगोष्ठी में मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. यू.एस. नाग, अपर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. मनोहर, वरिष्ठ मंडल चिकित्सा अधीक्षक डॉ. सचिन श्रीवास्तव, डॉ. गाबा, डॉ. नेहा सक्सैना, डॉ. प्राची वर्मा डॉ. विनीथा, डॉ. विदुशी एवं अन्य सभी चिकित्सक, पैरामेडिकल स्टाफ तथा चिकित्सालय में उपस्थित अन्त: रंग एवं वहिरंग विभाग की रोगी व उनके परिजन उपस्थित थे।