गांधी शास्त्री जयंती पर रेलवे ने किया विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन

बरेली 02 अक्टूबर, 2025ः पूर्वोत्तर रेलवे के इज्जतनगर मंडल पर ई. एन. एच. एम. विभाग के तत्वावधान में ‘‘स्वच्छता ही सेवा‘‘ अभियान के अन्तर्गत प्रथम चरण 1 अगस्त से 15 अगस्त 2025 तक तथा द्वितीय चरण 16 अगस्त से 2 अक्टूबर, 2025 तक मनाये जा रहे ’स्वच्छता ही सेवा अभियान-2025’ के तहत रेलवे अधिकारी क्लब, इज्जतनगर के प्रेक्षागृह में आयोजित समारोह में राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी के 156वीं जयंति एवं भारत के गौरव लालबहादुर शास्त्री के जन्म दिवस के अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक, सुश्री वीणा सिन्हा, अपर मंडल रेल प्रबंधक श्री मनोज कुमार सहित मंडल के सभी शाखा अधिकारियों ने माल्यार्पण एवं पुष्पांजली अर्पित कर अपने श्रद्वा सुमन अर्पित किये।
इस अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक, सुश्री वीणा सिन्हा ने बताया कि इस मंडल पर रेलवे कर्मचारियों, भारत स्काउट-गाइड के सदस्यों, एन. जी. ओ. के सदस्यों, स्कूली बच्चों एवं स्थानीय समुदाय ने बहुत ही सक्रिय रुप से “स्वच्छता ही सेवा’’ अभियान में बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया है। इज्जतनगर मंडल ‘‘स्वच्छ रेल-स्वच्छ भारत‘‘ के संकल्प को साकार करने हेतु प्रतिबद्ध है तथा यात्रियों को स्वच्छ एवं अनुकूल वातावरण उपलब्ध कराने की दिशा में निरंतर प्रयासरत है। इसी तरह सभी स्कूली बच्चों को भी अपने घरों को साफ-सफाई करने में अपने माता-पिता का हाथ बटाना चाहिए। स्वच्छ भारत बनाने में उनका सहयोग अतुलनीय रहेगा। स्वच्छता ही सेवा के दौरान पूर्वोत्तर रेलवे महिला कल्याण संगठन, इज्जतनगर नरवो द्वारा संचालित सभी स्कूलों में ‘‘स्वच्छता ही सेवा‘‘ के अंतर्गत आयोजित स्वच्छता से संबंधित ड्राइंग, सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं दौड़ प्रतियोगिताओं में विशिष्ट स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कृत कर सम्मानित किया।
इसके पूर्व नरवों द्वारा संचालित सभी स्कूल के बच्चों ने स्वच्छता से संबंधित ग्रुप डान्स एवं सांस्कृतिक रंगा-रंग कार्यक्रमों द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी जी की जीवंत झांकियाँ प्रस्तुत कर सभी को मंत्र मुग्ध कर दिया। पुरस्कार प्राप्तकत्र्ताओं में ड्राइंग प्रतियोगिता में अनुप्रीत कौर ने प्रथम, इरा फतिमा ने द्वितीय तथा विख्यात ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। लड़कियों की 100 मीटर दौड़ प्रतियोगिता में अनुष्का, अंजली मौर्या तथा अंशा ने तथा 200 मीटर में अंजली सिंह, इवा वर्मा तथा रिदम २ार्मा ने तथा 400 मीटर में दीपू, दीक्षा तथा काजल ने एवं 800 मीटर में इरम, प्रतिज्ञा तथा राधा ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया। लड़कों की 100 मीटर दौड़ प्रतियोगिता में रितिक, प्रभांशु तथा आयुष ने तथा 200 मीटर में प्रदीप राणा, विशाल तथा हर्ष ने तथा 400 मीटर में रामू, उमेश तथा राजेश ने एवं 800 मीटर में सत्यम, राहुल तथा अंकित ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया। सांस्कृतिक कार्यक्रम के अंतर्गत डांस प्रतियोगिता के जूनियर वर्ग में गीतांजली जूनियर हाई स्कूल, गीतांजली जूनियर हाई स्कूल, आॅफिस काॅलोनी तथा माॅडल जूनियर हाई स्कूल, न्यू माॅडल काॅलोनी को तथा सीनियर वर्ग में गीतांजली जूनियर हाई स्कूल आॅफिस काॅलोनी, गीतांजली जूनियर हाई स्कूल रोड न0 4 तथा माॅडल जूनियर हाई स्कूल न्यू माॅडल काॅलोनी ने तथा जूनियर सोलो डांस में अराध्या, अंश कुमार तथा सिया एवं सीनियर सोलो डांस में गुलशन आरा, अनन्या गुप्ता तथा २ाुभानी २ार्मा ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया।
साथ ही, सर्वश्रेष्ठ स्वच्छ रेलवे स्टेशनों के अंतर्गत टनकपुर स्टेशन को प्रथम एवं द्वितीय मथुरा को तथा सर्वश्रेष्ठ स्वच्छ कोचिंग डिपो में रामनगर को प्रथम एवं टनकपुर को द्वितीय पुरस्कार प्रदान किया गया। सर्वश्रेष्ठ स्वच्छ रनिंगरुम का प्रथम पुरस्कार लालकुआँ को व द्वितीय मथुरा छावनी को प्राप्त हुआ। वित्त विभाग के कार्यालय को सर्वश्रेष्ठ स्वच्छ कार्यालय का प्रथम पुरस्कार जबकि सिंगनल/टेलीकाम विभाग के कार्यालय को द्वितीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया। सर्वश्रेष्ठ स्वच्छ रेलवे काॅलोनी न्यू माॅडल काॅलोनी को प्रथम तथा मथुरा छावनी रेलवे काॅलोनी को द्वितीय पुरस्कार प्रदान किया गया। स्वच्छता अभियान में सराहनीय कार्य करने वाले रेल कर्मियों में सर्वश्री राजेश कुमार, गौरव सोनवानी, २ााहनवाज खान, विजय मोहन, दिविता अग्निहोत्री, अजय कश्यप, सौरभ कुमार, मोहन बाबू एवं मुकेश सिंह को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
इस कार्यक्रम का कुशल संचालन वरिष्ठ मंडल यांत्रिक इंजीनियर/ई.एन.एच.एम. श्री २ौलेश कुमार सिंह के नेतृत्व में किया गया।
(संजीव शर्मा)
वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक,
इज्जतनगर।
