राम गोपाल के हत्यारे सरफराज को फांसी की सजा
दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान भड़की हिंसा और राम गोपाल मिश्रा की गोली मारकर की गई हत्या के दोषी सरफराज को एडीजे प्रथम कोर्ट ने फांसी की सजा सुनाई है इसके अलावा 9 अन्य दोषियों को सश्रम आजीवन की कारावास की सजा सुनाई गई है इन सभी दोषियों पर एक-एक लाख रुपए का अर्थ दंड भी लगाया गया है जबकि इसी मामले में तीन अन्य आरोपी साक्ष्य के अभाव में बरी हो गए हैं
यह घटना उत्तर प्रदेश के बहराइच क्षेत्र की है पिछले साल दुर्गा प्रतिमा विसर्जन जुलूस के दौरान पहले डीजे पर गाने बजाने को लेकर विवाद हुआ था विसर्जन जुलूस के दौरान समुदाय विशेष के इलाके से गुजरते समय डीजे पर बजाए जा रहे गानों को लेकर विवाद गहराया इस दौरान मुस्लिम पक्ष ने डीजे बंद करने की मांग की इस पर हिंदू पक्ष की ओर से आपत्ति जताई गई इसके बाद विवाद इस कदर गहरा गया कि रामगोपाल मिश्रा की गोली मारकर हत्या कर दी गई इस मामले में एडीजे प्रथम न्यायालय ने हत्या के आरोपी सरफराज को फांसी की सजा सुनाई है जबकि 9 दोषियों को सश्रम आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई है साथ ही एक-एक लाख रुपए का अर्थ दंड भी लगाया गया है इस मामले में तीन आरोपियों को साक्ष्य के अभाव में बरी कर दिया गया
कांग्रेस नेता प्रमोद कलोनी का दावा ,ऐतिहासिक होगी वोट चोर गद्दी छोड़ महारैली