लालकुआं में भव्य मंगल कलश यात्रा के साथ राम कथा का शुभारंभ

ख़बर शेयर करें

लालकुआं में मंगल कलश यात्रा के साथ श्री राम कथा का शुभारंभ हुआ यहां 25 एकड़ रोड भोला मंदिर के सामने फॉरेस्ट कंपाउंड के जाल में प्रख्यात कथा वाचक डॉक्टर पंकज मिश्रा की अमृतवाणी में श्री राम कथा का सुंदर वर्णन किया जा रहा है जिससे बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित होकर ज्ञान गंगा में गोता लगा रहे हैं भव्य मंगल कलश यात्रा का आज बेहद उल्लास पूर्ण माहौल में शुभारंभ हुआ मुख्य यजमान जीवन कबडवाल एवं उनकी धर्मपत्नी श्रीमती रश्मि कबडवाल की अगुवाई में पारंपरिक परिधानों से सजी महिलाओं ने मंगल कलश धारण कर शोभायात्रा में हिस्सा लिया

इस दौरान कलश यात्रा पथ पूरी तरह से श्रद्धा और भक्ति से ओत-प्रोत हुआ और हर कोई कलश यात्रा के दर्शन कर खुद के जीवन को धन्य करता हुआ दिखाई दिया कलश यात्रा में श्रीमती रश्मि कबडवाल एवं जीवन कबडवाल के अलावा विधायक डॉ मोहन बिष्ट राधे-राधे सेवा समिति के अध्यक्ष संजीव शर्मा उमेश तिवारी भोला प्रसाद व्यापार मंडल अध्यक्ष दीवान सिंह बिष्ट दानी पूर्व चेयरमैन पवन चौहान डॉ राजकुमार सेतिया अशोक पाठक बीना जोशी राजलक्ष्मी पंडित तारा पांडे नंदी उप्रेती मीना रावत समाजसेवी संजय झा प्रेम नाथ पंडित हरीश नैनवाल विनोद पांडे योगेश उपाध्याय समेत अनेकों राम भक्त श्रद्धालु जन मौजूद रहे

Advertisement