हल्दूचौड़ में मची रामलीला की धूम

ख़बर शेयर करें

हल्दूचौड़ में श्री रामलीला की मची धूम
श्री रामलीला कमेटी हल्दूचौड़ के तत्वावधान में यहां आदर्श प्राथमिक विद्यालय रामलीला मैदान में चल रही श्री रामलीला में गजब की धूम मची हुई है बड़ी संख्या में श्रद्धालु रामलीला मंचन का आनंद उठा रहे हैं एवं अपने जीवन को ज्ञान भक्ति एवं श्रद्धा की त्रिवेणी में सराबोर कर रहे हैं श्री रामलीला कमेटी द्वारा की गई बेहतरीन व्यवस्थाएं, कलाकारों की सुंदर अभिनय क्षमता, गजब का निर्देशन यह सब कुछ रामलीला को और अधिक आकर्षक एवं आस्था से ओतप्रोत कर रहा है उल्लेखनीय है कि हल्दूचौड़ की रामलीला का गौरवशाली इतिहास रहा है

कुमाऊं की बेहतरीन रामलीलाओं में इसकी गिनती की जाती है

oplus_140509184

यहां मुख्य रूप से रामलीला कमेटी के अध्यक्ष कैलाश दुम्का विधायक डॉक्टर मोहन बिष्ट जिला पंचायत सदस्य श्रीमती दीपा चंदोला पूर्व राज्य मंत्री डा बालम बिष्ट उमेश चंद्र कबडवाल, उमेश चंद्र शर्मा

,हरीश सिंह बिष्ट, संचालक कैलाश चंद्र बमेटा ,हेमवती नंदन दुर्गापाल, भुवन सिंह पवार ,दया किशन बमेटा दुग्ध संघ के पूर्व अध्यक्ष राजेंद्र सिंह बिष्ट दया किशन कबडवाल, शैलेंद्र दुम्का ,कमल कपिल मोहित गोस्वामी नंदकिशोर मिश्रा बी डी खोलिया भुवन चंद्र गरवाल कपिल राणा भुवन चंद्र भट्ट पवन दुमका समेत अनेकों गणमान्य लोग मौजूद रहे हंस kripa.com के लिए हमारे संवाददाता जसवीर उत्तराखंडी की रिपोर्ट

Advertisement
Ad