आखिरकार स्थाई लोक अदालत से मिला रामूलाला को इंसाफ पढ़िए क्या है पूरा मामला
![](https://hanskripa.com/wp-content/uploads/2024/11/20240926_151209.jpg)
आखिरकार स्थाई लोक अदालत रामकिशोर अग्रवाल उर्फ रामू लाला के लिए भगवान साबित हुई रामू लाला जो ना उम्मीद हो चुका था उसने न्याय की उम्मीद को लेकर स्थाई लोक अदालत का रूख किया और तकरीबन 31 महीने बाद उसे इंसाफ मिला इस पूरी कहानी के मुताबिक रामकिशोर अग्रवाल उर्फ रामूलाला जो लालकुआं नगर के वार्ड नंबर 4 में निवास करते हैं पेशे से कबाड़ का काम करते हैं उन्होंने कबाड़ का माल ढोने के लिए एक टुकटुक संख्या uk04 ec0014 खरीदा और इसी के सहारे वे अपना अपनी बीमार पत्नी तथा बच्चों की परवरिश करते थे लेकिन उनके इस काम पर भी एक चोर की नजर लग गई और 11 अक्टूबर 2020 को उनका टुकटुक चोरी हो गया था थक हार कर जब कहीं कोई पता नहीं चला तो रामू लाला ने 13 अक्टूबर 2020 को लाल कुआं कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई कोतवाली पुलिस ने तत्परता दिखाई और टुकटुक को किच्छा से बरामद कर लिया लेकिन टुक-टुक टुकड़े-टुकड़े में बरामद हुआ शातिर चोर ने उसे कबाड़ की दुकान में भेज दिया था जहां उसके टुकड़े कर दिए गए थे इस मामले में पुलिस ने किच्छा पंजाबी मोहल्ला निवासी अमित कश्यप को धर दबोचा तथा इसके दो साथी भी इसमें लिप्त थे जो तब फरार बताए गए थे इधर रामू लाला ने चोरी की रिपोर्ट गाड़ी के समस्त कागजात इत्यादि एक निजी इंश्योरेंस कंपनी को दिए जहां से गाड़ी को इंश्योरेंस कराया गया था लेकिन इंश्योरेंस कंपनी ने यह कहकर हाथ झाड़ दिए कि तुम्हारा चोरी हुआ टुकटुक बरामद हो गया है चाहे वह किसी भी हाल में हुआ इस पर कुछ नहीं कर सकते रामू लाला ने कई चक्कर काटे राजस्थान स्थित इंश्योरेंस कंपनी के हेड ऑफिस पर पत्राचार किया और उसके हल्द्वानी ब्रांच में एक नहीं कई चक्कर काटे हल्द्वानी ब्रांच के कर्मचारियों ने रामू लाला को बार-बार गुमराह किया और लास्ट में हेड ऑफिस से कहा गया कि तुम्हारी फाइल बंद कर दी गई है इस पर रामू लाला ने अधिवक्ताओं से संपर्क साधा जिन्होंने 22 मार्च 2022 को स्थाई लोक अदालत में केस फाइल कर दिया स्थाई लोक अदालत में दोनों पक्षों को सुनने के बाद रामू लाला के पक्ष में फैसला सुनाया और इंश्योरेंस कंपनी द्वारा रामू लाला को टुकटुक का पैसा दिया गया जो रामूलाला को चेक के माध्यम से प्राप्त हुआ है उन्होंने स्थाई लोक अदालत का और अपने अधिवक्ताओं का आभार व्यक्त किया रामूलाला 2020 से आज तक लगातार चक्कर पर चक्कर काटते रहे लेकिन उनकी उम्मीदों पर स्थाई लोक अदालत ने आशा की किरण जगाए रखी और अंततः रामू लाला के पक्ष में फैसला आ गया
![](https://hanskripa.com/wp-content/uploads/2024/08/webtik-promo1.png)