रंग लाई समाजसेवी कपिल राणा की पहल, हो गया बड़ा काम

दुर्घटनाओं का कारण बने झुके हुए विद्युत पोल के संबंध में हल्दूचौड़ क्षेत्र के प्रमुख समाजसेवी कपिल राणा की पहल रंग ला रही है कपिल राणा द्वारा सीएम हेल्पलाइन में मामले की गंभीरता से अवगत कराया था जिस पर संज्ञान लेते हुए अब कार्रवाई की जा रही है सीएम हेल्पलाइन को भेजे गए संदर्भित पत्र का हवाला देते हुए धौलाखेड़ा विद्युत केंद्र के अवर अभियंता के हवाले से बताया गया है कि समाज सेवी कपिल राणा द्वारा झुके हुए विधुत पोलों के संदर्भ अवगत कराया गया था और इसको लेकर के सीएम हेल्पलाइन में शिकायत दर्ज कराई गई थी जिसके जवाब में उनका कहना है कि उक्त झुके हुए पोलों का समाधान कर दिया जाएगा इधर मामले में कार्रवाई गतिमान हो चुकी है क्षेत्र वासियों द्वारा कपिल राणा द्वारा बरती जा रही जागरूकता और जन समस्याओं के समाधान को लेकर की जा रही पहल का स्वागत किया जा रहा है हंस kripa.com के लिए जसवीर उत्तराखंडी की रिपोर्ट
