रंग लाई हल्द्वानी के समाजसेवी विशाल वर्मा एवं श्रीमती अंजलि वर्मा की पहल, विकास कार्योंके लिए 28 लाख रुपए स्वीकृत

कहते हैं कुछ करने का जुनून हो और इरादा परोपकार का हो तो बड़ी से बड़ी मुश्किल राह भी आसान हो जाती है और संकल्पशील व्यक्ति का लक्ष्य अवश्य पूरा होता है इसे सच साबित कर दिखाया है हल्द्वानी के वार्ड नंबर 19 रामपुर रोड निवासी श्रीमती अंजलि वर्मा और उनके पति विशाल वर्मा ने इन दोनों ने समाज सेवा को अपने जीवन का लक्ष्य बनाया है और हाल के नगर निगम चुनाव में अंजली वर्मा पार्षद की प्रत्याशी भी रही थी हालांकि वह चुनाव हार गई बावजूद इसके उनका हौसला कम नहीं हुआ और निरंतर समाज सेवा के कार्य में लगी रही अंजलि एवं उनके पति विशाल वर्मा द्वारा जन समस्याओं के समाधान का बीड़ा उठाया और अनेक मंचों से अपनी आवाज को मुखरता से रखते रहे जिसका सुखद परिणाम रहा कि वर्षों से लंबित वार्ड की सड़क नालियों के लिए सुधारीकरण के लिए 28 लाख रुपए का बजट स्वीकृत हुआ है वार्ड 19 अंतर्गत गली नंबर 11 की बदहाल सड़कों एवं नालियों के लिए विशाल वर्मा और उनकी धर्मपत्नी श्रीमती अंजली वर्मा लगातार आवाज उठाते रहे और अंततः उनकी जन सेवा की उच्च भावना को सम्मान करते हुए मुख्यमंत्री द्वारा 28 लाख रुपए का बजट स्वीकृत किया गया है वर्मा दंपति ने इस नेक काम के लिए समस्त वार्ड वासियों की ओर से मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का आभार व्यक्त किया है
