आरटीआई कार्यकर्ता ने वन विभाग के खिलाफ हल्द्वानी कोतवाली में दी तहरीर, गुलदार के बच्चों की मौत का मामला
 
                हल्द्वानी में गुलदार के दो शावकों की मौत का मामला तूल पकड़ता जा रहा है इस मामले में आरटीआई कार्यकर्ता ने हल्द्वानी कोतवाली में तहरीर देकर जिम्मेदार वन विभाग के अधिकारियों कर्मचारियों के खिलाफ शावकों की हत्या किए जाने का मुकदमा दर्ज करने की मांग की है दी गई तहरीर में आरटीआई कार्यकर्ता जसवीर उत्तराखंडी ने हवाला दिया है कि तराई केंद्रीय वन प्रभाग के भाखड़ा रेंज के अंतर्गत 2 दिसंबर को सुबह ग्रामीणों के द्वारा वन विभाग को दो शावकों के होने की सूचना दी गई थी

वन विभाग की टीम सूचना के 2 घंटे बाद पहुंची जबकि वन विभाग की चौकी घटना स्थल से मात्र 100 मीटर की दूरी पर है दी गई तहरीर में हवाला दिया गया है कि वन विभाग के जिम्मेदार लोगों के लापरवाही की वजह से गुलदार के बच्चे अपनी मां से बिछड़ गए और भूख प्यास एवं ठंड से उनकी मौत हो गई लिहाजा यह वन विभाग की लापरवाही की वजह से हुआ है आरटीआई कार्यकर्ता जसवीर उत्तराखंडी ने कहा है कि वन्य जीव जंतु संरक्षण अधिनियम का यह खुला उल्लंघन है और जिन लोगों को वन्य जीव जंतुओं की सुरक्षा की जिम्मेदारी दी जाती है उन्हीं की लापरवाही से दो नवजात गुलजार के बच्चों का मौत हो गई यह सीधे-सीधे घोर लापरवाही है लिहाजा उनके खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया जाना चाहिए उन्होंने हवाला दिया कि माननीय उच्च न्यायालय द्वारा प्रत्येक जीव जंतु को मानव के बराबर ही दर्जा दिया गया है और प्रत्येक मानव को उनका संरक्षक माना गया है बहरहाल यह मामला काफी तूल पकड़ रहा है
 
 
 
 
 
                                         
                                         
                                         2 नवंबर को हल्द्वानी में मनाया जाएगा श्री हंस जयंती महोत्सव
2 नवंबर को हल्द्वानी में मनाया जाएगा श्री हंस जयंती महोत्सव                                 कुमांऊ कमिश्नर से मिले एस एस पी नैनीताल
कुमांऊ कमिश्नर से मिले एस एस पी नैनीताल                                 प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना को लेकर कांग्रेस नेता प्रमोद कलोनी का बड़ा बयान
प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना को लेकर कांग्रेस नेता प्रमोद कलोनी का बड़ा बयान                                 रेलवे ने किया सतर्कता सेमिनार का आयोजन
रेलवे ने किया सतर्कता सेमिनार का आयोजन