आरटीआई कार्यकर्ता हेमंत गोनिया ने पूछा नैनीताल जिले में कितने हैं हिस्ट्रीशीटर मिला यह जवाब
आरटीआई कार्यकर्ता हेमंत गोनिया द्वारा सूचना के अधिकार अधिनियम 2005 के तहत हिस्ट्रीशीटर के संबंध में ब्योरा मांगा गया है हेमंत गोंनिया द्वारा पूछे गए सवाल के जवाब में बताया गया है कि जनपद नैनीताल में कुल हिस्ट्रीशीटर 146 दर्ज हैं जिनमें से तीन की मौत हो चुकी है तथा तेरह लापता है 130 हिस्ट्रीशीटर है जो अपने-अपने कामों में तैनात हैं जैसे मेहनत मजदूरी करना या अन्य रोजगार संबंधी कार्य उल्लेखनीय है कि हेमंत गोनिया बराबर सूचना का अधिकार के तहत जानकारी मांगते हैं और चर्चाओं में बने रहते हैं
20 दिसंबर तक बढ़ी नंदा गौरा कन्या धन योजना आवेदन की अवधि