गुलदार के बच्चों की मौत के मामले में वन विभाग के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराएंगे आरटीआई कार्यकर्ता जसबीर

ख़बर शेयर करें

तराई केंद्रीय वन प्रभाग के भाकड़ा रेंज अंतर्गत दो शावकों की मौत के मामले मे आरटीआई कार्यकर्ता जसवीर उत्तराखंडी ने विभागीय लापरवाही होने का दावा किया है उन्होंने इस मामले में जिम्मेदार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की बात की है जसबीर उत्तराखंडी ने कहा कि वह लगातार दो दिन से घटनाक्रम पर नजर बनाए हुए थे उनके द्वारा मीडिया के माध्यम से भी दो शावकों के भाखड़ा रेंज अंतर्गत ग्राम सभा हरिपुर जमन सिंह के हरिपुर मोतिया रामपुर रोड हल्द्वानी में दो शावकों को ग्रामीणों द्वारा देखे जाने की बात की गई थी उन्होंने बताया कि सूचना पर वन विभाग की टीम भी पहुंची और बैरिकेडिंग कर प्रारंभिक कार्रवाई की गई लेकिन पूरे लाव लश्कर के साथ महकमा वहां पर 24 घंटे से ज्यादा तैनात रहा और महकमा एक मादा गुलदार का सर्च ऑपरेशन तक नहीं कर पाया मादा गुलदार कहां है किधर है इसकी जानकारी विभाग को नहीं हो सकी इस बीच विभाग ने शावकों की जरा सी भी चिंता नहीं की और शावकों ने भूखे प्यासे ठंड में दम तोड़ दिया 24 घंटे तक शावक भूख और ठंड से तड़पते रहे बावजूद इसके विभाग की संवेदनहीनता सामने आई है जसवीर उत्तराखंडी ने कहा कि वर्तमान समय में वन्य जीव जंतुओं को संरक्षित किए जाने के बड़े-बड़े दावे किए जा रहे हैं सरकार कई योजनाएं संचालित कर रही है अरबों रुपया इन योजनाओं में सरकार का खर्च होता है और विभाग को इस सरकार के बजट का सही उपयोग करने की जिम्मेदारी दी जाती है लेकिन विभाग अपनी जिम्मेदारी पर खरा नहीं उतरा उन्होंने कहा कि यह बहुत दुख का विषय है कि विभाग की लापरवाही से दो शावकों को जान से हाथ धोना पड़ा यह गंभीर मामला है विभाग पर गुलदार के बच्चों की हत्या का मामला दर्ज कराया जाएगा उन्होंने कहा कि वह इस विषय को लेकर विधि विशेषज्ञों के संपर्क में है और जल्दी ही विभाग पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा ताकि फिर कभी ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति ना हो उल्लेखनीय की जसवीर उत्तराखंडी प्रमुख आरटीआई कार्यकर्ता है वन्य जीव जंतुओं की सुरक्षा पर्यावरण संरक्षण जैसे मुद्दों पर वर्ष 2009 से काम कर रहे हैं

Advertisement