सद्गुरुदेव सतपाल महाराज जी के जन्मोत्सव पर सद्भावना सत्संग एवं निशुल्क स्वास्थ्य कैंप का आयोजन, 240 ने कराया स्वास्थ्य परीक्षण

मानव धर्म के प्रणेता सदगुरुदेव श्री सतपाल महाराज जी के पावन जन्मोत्सव पर आयोजित निशुल्क स्वास्थ्य शिविर में 240 लोगों ने स्वास्थ्य परीक्षण कराया पटेल क्लिनिक के डॉक्टर एचपी पटेल एवं उनकी टीम के द्वारा ईसीजी कोलेस्ट्रॉल शुगर ब्लड प्रेशर यूरिक एसिड आंखों की जांच निशुल्क रूप से की गई उचित परामर्श दिया गया निशुल्क स्वास्थ्य कैंप एवं सद्भावना शिविर का शुभारंभ पूर्व राज्य मंत्री महेश शर्मा , भारतीय वीर सैनिक स्कूल के प्रबंधक वसंत पांडे मानव धर्म आश्रम की प्रबंधक प्रचारिका बाई जी ने संयुक्त रूप से किया

इस अवसर पर प्रचारिका बाई जी महात्मा आलोकानंद जी मर्यादा बाई जी गुंजन बाई जी साधक मुन्ना जी साध्वी सुमन ने सदगुरुदेव महाराज जी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए सभी लोगों को शुभकामनाएं दी तथा सद्भावना सत्संग के माध्यम से उपस्थित लोगों को श्रेष्ठ जीवन जीने की प्रेरणा दी इस अवसर पर हल्द्वानी के पटेल क्लिनिक द्वारा आयोजित निशुल्क स्वास्थ्य शिविर में 240 लोगों ने स्वास्थ्य परीक्षण कराया

यहां मुख्य रूप से भुवन चंद भट्ट , घनश्याम रस्तोगी हुकम सिंह कुंवर एडवोकेट पंकज सुयाल ज्वाला दत्त पाठक महेश चंद्र पांडे प्रेमचंद जोशी भुवन चंद्र उप्रेती किशन उप्रेती राधे राम आर्य गोपाल सिंह नेगी अमर सिंह भदोरिया रमेश सुयाल शंभू दत्त नैनवाल बंशीधर अंडोला कुंवर सिंह रौतेला लक्ष्मण सिंह रावत गणेश उप्रेती नारायण दत्त भट्ट , उमेद सिंह रावत ध्यान सिंह रावत , आनंद मौर्य हेमा नेगी हिमानी रावत प्रेमलता बिष्ट रेखा बिष्ट जया नयाल खष्टी बिष्ट श्वेता शर्मा गोविंदी देवी समेत अनेकों लोग मौजूद रहे कार्यक्रम का संचालन अजय उप्रेती ने किया
