अंतर्राष्ट्रीय आध्यात्मिक संत के जन्मोत्सव की जोरदार तैयारी जगह-जगह सद्भावना यात्रा एवं सत्संग का आयोजन
 
                मानव उत्थान सेवा समिति की बीसलपुर जनपद पीलीभीत शाखा द्वारा पूज्य सदगुरुदेव के पावन जन्मोत्सव के उपलक्ष्य पर निकाली जा रही सद्भावना यात्रा के तहत यहां भी भव्य शोभा यात्रा एवं सत्संग समारोह का आयोजन किया गया मंगल कलश धारण कर सैकड़ो महिलाओं ने सद्भावना शोभा यात्रा में हिस्सा लेकर सदगुरुदेव श्री सतपाल महाराज जी के प्रति अपनी श्रद्धा एवं कृतज्ञता व्यक्त की इस अवसर पर संत महात्माओं ने कहा कि पूज्य गुरुदेव का पावन जन्मोत्सव 21 सितंबर को मनाया जा रहा है

लेकिन उससे पूर्व देश के अनेक शाखाओं में श्रद्धालु प्रेमी जनों द्वारा सद्भावनाएं यात्रा एवं सत्संग समारोह किया जा रहा है तथा पूज्य सदगुरुदेव के पावन चरणों में श्रद्धा के पुष्प अर्पित किए जा रहे हैं संत महात्माओं ने कहा कि हर व्यक्ति के जीवन में सदगुरुदेव का अत्यंत महत्व है क्योंकि सदगुरु देव का सानिध्य प्राप्त करके ही व्यक्ति उस आत्म तत्व को पहचान लेता है जो सृष्टि के आदि मध्य और अंत में भी अविनाशी है
 
 
 
 
 
                                         
                                         
                                         कुमांऊ कमिश्नर से मिले एस एस पी नैनीताल
कुमांऊ कमिश्नर से मिले एस एस पी नैनीताल                                 प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना को लेकर कांग्रेस नेता प्रमोद कलोनी का बड़ा बयान
प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना को लेकर कांग्रेस नेता प्रमोद कलोनी का बड़ा बयान                                 रेलवे ने किया सतर्कता सेमिनार का आयोजन
रेलवे ने किया सतर्कता सेमिनार का आयोजन                                 125 वीं हंस जयंती पर स्वास्थ्य शिविर का आयोजन
125 वीं हंस जयंती पर स्वास्थ्य शिविर का आयोजन