एक करोड़ 55लाख की लागत से बने मानव धर्म मंदिर का सदगुरुदेव श्री सतपाल महाराज ने किया लोकार्पण

मानव धर्म के प्रणेता तथा अंतरराष्ट्रीय आध्यात्मिक संत सदगुरुदेव श्री सतपाल महाराज जी ने रामपुर के शिवपुरम कॉलोनी स्थित नवनिर्मित मानव धर्म मंदिर का लोकार्पण किया एक करोड़ 55 लाख रुपए की लागत से बने मानव धर्म मंदिर के लोकार्पण अवसर पर विराट सद्भावना सम्मेलन का भी आयोजन किया जिसमें हजारों लोगों ने प्रतिभाग किया

उल्लेखनीय है कि एक राष्ट्र एक ध्वज एक आत्मा के सिद्धांत पर चलते हुए मानव उत्थान सेवा समिति देश व दुनिया में सामाजिक समरसता सौहार्द एवं सद्भावना का संदेश दे रही है तथा मानव धर्म की अवधारणा को साकार करते हुए इंसान का इंसान से हो भाईचारा यही पैगाम हमारा यह संदेश भी सत्संग एवं अन्य सम्मेलनों के माध्यम से जन-जन को दे रही है

इस क्रम में मानव उत्थान सेवा समिति के देश व दुनिया के अन्य स्थानों में भी बड़ी तादाद में आश्रमों की स्थापना की गई है ताकि आश्रम में संत समाज निवास कर आसपास के क्षेत्र में धार्मिक क्रांति की अलख जगाने का कार्य करें मानव उत्थान सेवा समिति का मानना है कि जिस स्थान पर तत्वदर्शी संत महात्माओं का निवास होगा उसके आसपास का संपूर्ण क्षेत्र तीर्थमय हो जाता है और वहां किसी भी प्रकार का अन्याय अत्याचार एवं अहंकार समाप्त हो जाता है इसी क्रम में मानव उत्थान सेवा समिति द्वारा उत्तर प्रदेश के रामपुर के शिवपुरम में नवनिर्मित आश्रम मानव धर्म मंदिर का लोकार्पण सदगुरुदेव श्री सतपाल महाराज जी के कर कमरों द्वारा करवाया यहां मुख्य रूप से उत्तराखंड की पूर्व कैबिनेट मंत्री माता अमृता जी , महात्मा सत्यबोधानंद जी महात्मा हरितोषानंद जी आश्रम के प्रबंधक महात्मा विद्युतानंद जी प्रचारिका बाई जी आभा बाई जी महात्मा आलोकानंद जी महात्मा मानसानंद जी तारामती बाई जी करुणा बाई जी सुमीता बाई जी , सारिका बाई जी समेत अनेकों तीर्थ स्थलों के संत महात्मा जन एवं स्थानीय प्रेमी जनों के अलावा दूर दराज के श्रद्धालु भी मौजूद रहे
