बिंदुखत्ता में सदभावना सम्मेलन को संबोधित करेंगे सदगुरुदेव श्री सतपाल महाराज, उमड़ेंगे हजारों श्रद्धालु

ख़बर शेयर करें

बिंदुखत्ता में सद्भावना सम्मेलन को लेकर जोरदार तैयारी की जा रही है महाशिवरात्रि के अवसर पर अंतरराष्ट्रीय आध्यात्मिक संत मानव धर्म के प्रणेता सदगुरुदेव श्री सतपाल महाराज उक्त सद्भावना सम्मेलन को संबोधित करेंगे इसको लेकर के स्थानीय के अलावा देश के अनेक प्रांत के श्रद्धालुओं में गजब का उत्साह दिखाई दे रहा है महाशिवरात्रि महोत्सव में आयोजित होने वाले सद्भावना सम्मेलन को लेकर अनेक क्षेत्रों के कार्यकर्ताओं की तैयारी को लेकर 1 फरवरी को विशाल गोष्ठी की गई है जिसमें आवास, शौचालय, स्नानागार ,भोजन, कथा पंडाल,साहित्य स्टॉल, सुरक्षा, प्राथमिक चिकित्सा, अतिथि पंडाल मीडिया सेंटर जैसे तमाम व्यवस्थाओं को लेकर के कार्यकर्ताओं से विचार विमर्श एवं सुझाव लिए जाएंगे बैठक में मानव उत्थान सेवा समिति के केंद्रीय संगठन मंत्री महात्मा सत्यबोधानंद जी के अलावा मानव सेवा दल से जुड़े अनेक लोग भी पहुंचेंगे उल्लेखनीय है कि सदगुरुदेव श्री सतपाल महाराज जी इससे पूर्व 2018 में सद्भावना संत सम्मेलन को संबोधित करने के लिए यहां पहुंचे थे तब से 8 वर्ष के लंबे अंतराल के बाद इस वर्ष उनका पदार्पण सुनिश्चित हुआ है स्थानीय आश्रम के प्रबंधक महात्मा आलोकानंद जी ने बताया कि सदगुरुदेव श्री महाराज जी के आगमन को लेकर श्रद्धालुओं में उत्साह का संचार है तथा हर कोई अपने इष्ट आराध्य देव के आगमन का बेसब्री से इंतजार कर रहा है उक्त सद्भावना सम्मेलन 15 फरवरी को आयोजित होगा

Advertisement
Ad Ad Ad Ad