संघ के शहर प्रांत प्रचारक आज लालकुआं में, भाजपा को देंगे जीत का गुरु मंत्र

ख़बर शेयर करें

निकाय चुनाव का प्रचार प्रसार अब पूरे रंग में रंगने लगा है भाजपा कांग्रेस समेत निर्दलीय जी जान से प्रचार अभियान में जुड़े हैं बात लालकुआं नगर की करें तो यहां कांग्रेस भाजपा के अलावा दो अन्य निर्दलीय कुल मिलाकर चार उम्मीदवार मैदान में है
भाजपा का प्रचार अभियान और चुनावी रणनीति फिलहाल अन्य प्रत्याशियों पर भारी पड़ती हुई दिखाई दे रही है भाजपा दिन पर दिन प्रचार अभियान के मामले में यहां अप करते हुए दिख रही है भाजपा के इस चुनावी अभियान को और धारदार करने तथा जीत का मंत्र देने के लिए आज राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सह प्रांत प्रचारक का पदार्पण होना है वे नगर में एक महत्वपूर्ण बैठक कर जीत के टिप्स देंगे कुल मिलाकर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सह प्रांत प्रचारक का पूर्व में लालकुआं एवं पूरी विधानसभा क्षेत्र में एक अच्छा नेटवर्क एवं अनुभव रहा है जिसका लाभ वे पार्टी प्रत्याशी को दिलाएंगे

Advertisement