मां भद्रकाली दरबार पहुंचे सरल साधक हरीश चंद्र कांडपाल
दूरसंचार विभाग से रिटायर्ड ऑफिसर तथा भारत संचार श्री अवार्ड से सम्मानित गृहस्थ में तपोवन की परिकल्पना को साकार कर रहे सरल साधक हरीश चंद्र कांडपाल जनपद बागेश्वर अंतर्गत मां भद्रकाली दरबार पहुंचे मां भद्रकाली के दिव्य धाम में पहुंचकर उन्होंने इसे अपने जीवन का अनमोल क्षण बताया सरल साधक ने कहा कि

मां भद्रकाली की महिमा अपरंपार है जिसे शब्दों में कहने की सामर्थ्य किसी की भी नहीं है वहां का कण-कण अलौकिक शक्ति से भरा पड़ा है जहां पहुंचकर लगता है कि मानो दुनिया में जो कुछ भी आध्यात्मिक तरंगे प्रवाहित हो रही हैं उनका उद्गम यही पवित्र क्षेत्र है सरल साधक ने कहा कि उन्होंने मां भद्रकाली दरबार के दर्शन करने के अलावा वहां की गुफा में बैठकर भी कुछ पल बिताए और एक अविस्मरणीय शांति का उन्हें एहसास हुआ सरल साधक ने कहा कि शीघ्र ही वे आने वाले समय में मां भद्रकाली के दरबार में एक धार्मिक अनुष्ठान का भी आयोजन करवाएंगे ओम जयंती मंगला काली भद्रकाली कपालिनी दुर्गा क्षमा शिवा धात्री स्वाहा स्वधा नमोस्तुते
रेलवे के इन कर्मचारियों को मिला सेफ्टी स्टार ऑफ द मंथ अवार्ड
कांग्रेस के नए सेनापति के आगे मिशन 2027 बड़ी चुनौती