सरस्वती शिशु मंदिर का परीक्षाफल शत प्रतिशत

ख़बर शेयर करें

सरस्वती शिशु मंदिर रावत नगर बिंदुखत्ता का परीक्षा फल घोषित कर दिया गया परीक्षा में शामिल सभी विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए हैं लिहाजा स्कूल का परीक्षा फल शत प्रतिशत रहने पर स्थानीय अभिभावकों ने खुशी व्यक्त की है इस अवसर पर पुरस्कार वितरण का भी आयोजन किया गया

कार्यक्रम के मुख्य वक्ता लक्ष्मण सिंह मेहता पूर्व प्रधानाध्यापक लक्ष्मण सिंह जग्गी ने कहा कि सरस्वती शिशु मंदिर रावत नगर समाज के सहयोग से एवं शिशु मंदिर में कार्यरत अध्यापक एवं अध्यापिकाओं के निरंतर परिश्रम से आज उन्नति के पथ पर अग्रसर है आज जबकि महंगी शिक्षा का हर जगह बोलबाला है कंपटीशन का दौर है उसके बावजूद शिशु मंदिर उत्तरोत्तर प्रगति को बरकरार रखे हुए है यह उसके उच्च संस्कारमय शिक्षा प्रदान किए जाने को दर्शाता है

यह भी पढ़ें 👉  आज का राशिफल

प्रधानाचार्य दया कृष्ण दुम्का ने विद्यालय का वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया और बताया कि स्कूल में कार्यरत सभी अध्यापक अध्यापिकाएं बहुत ही अल्प मानदेय में सेवा भाव के साथ स्कूल की प्रगति में दिन रात अथक परिश्रम करते हैं उन्होंने कहा कि सरस्वती शिशु मंदिर से पढ़े बच्चे आगे चलकर उच्च शिक्षण संस्थानों में भी अपना नाम रोशन कर चुके हैं और कई बच्चे अनेक विभागों में उच्च पद पर सेवाएं दे रहे हैं इस अवसर पर फाइनल कॉल एवं हंस कृपा के संपादक अजय उप्रेती महेश चंद्र दुमका कल्पना पंत दिव्या मेहता रश्मि दुमका रितु राणा चंद्रा पलाडिया गोविंद गिरी गोस्वामी पूरन शर्मा विशन दत्त हयात सिंह राणा शोभा उपाध्याय हरीश कापड़ी मोहम्मद याकूब धर्मेंद्र मौर्य रामगोपाल राजभर समेत अनेकों लोग मौजूद रहे इधर सरस्वती शिशु मंदिर का परीक्षा फल शत प्रतिशत रहने पर युवा भाजपा नेता प्रमुख समाजसेवी मोहित गोस्वामी ने खुशी व्यक्त कर समस्त स्कूल परिवार को शुभकामनाएं दी हैं

Advertisement