हल्द्वानी में सत्संग एवं विशाल भंडारे का आयोजन 4 जनवरी को
नव वर्ष अभिनंदन एवं पावन जन्मोत्सव समारोह 4 जनवरी को
हल्द्वानी के कमलुवा गांजा रोड उषा रूपक कॉलोनी कुसुमखेड़ा स्थित मानव धर्म आश्रम में 4 जनवरी दिन रविवार को पूज्य श्रीयांश जी महाराज। एवं वंदनीय आराध्या माता जी के पावन जन्मोत्सव पर विराट सद्भावना सत्संग एवं भंडारे का आयोजन किया जाएगा मानव धर्म आश्रम की प्रभारी एवं सदगुरुदेव श्री सतपाल जी महाराज की परम शिष्य जीविका बाई जी ने जानकारी देते हुए बताया कि पूज्य श्रीयांश जी महाराज एवं वंदनीय आराध्या माता जी का पावन जन्मोत्सव 4 जनवरी को संयुक्त रूप से मानव धर्म आश्रम हल्द्वानी में धूमधाम से मनाया जाएगा इस अवसर पर नव वर्ष का भी अभिनंदन किया जाएगा इस अवसर पर 4 जनवरी दिन रविवार को सुबह 10 बजे से 1:00 तक सुंदर भजन कीर्तन की प्रस्तुति एवं उपस्थित संत महात्मा बाईं जनों के द्वारा कल्याणकारी प्रेरक प्रसंग के माध्यम से सत्संग की महिमा बताई जाएगी तत्पश्चात आरती के बाद भंडारे का भी आयोजन किया जाएगा जीविका बाई जी ने समस्त प्रेमी जनों से विनम्र निवेदन किया है कि निर्धारित समय पर पहुंचकर कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना सहयोग प्रदान करें एवं सदगुरुदेव महाराज जी की कृपा प्राप्त कर अपने जीवन को धन्य एवं सार्थक बनाएं
सिगनल लोकेशन पुस्तिका का डीआरएम रेलवे ने किया विमोचन