लालकुआं में सत्संग आज दोपहर 1:00 बजे से
मानव उत्थान सेवा समिति द्वारा आज लालकुआं नगर में दोपहर 1:00 से सायं 4:00 बजे तक सद्भावना सत्संग का आयोजन किया जाएगा यह जानकारी देते हुए मानव उत्थान सेवा समिति के स्थानीय प्रभारी महात्मा आलोकानंद जी ने बताया कि लालकुआं के वार्ड नंबर 3 स्थित जवाहर नगर में श्रीमान गणेश दत्त उप्रेती एवं श्रीमती नंदी उप्रेती जी के आवास पर दोपहर 1:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक सद्भावना सत्संग का आयोजन किया जाना है उन्होंने बताया कि इस अवसर पर अनेक संत महात्माओं का भी आगमन होगा महात्मा आलोकानंद जी ने श्रद्धालुओं से निर्धारित समय पर पहुंचने की अपील की है उन्होंने यह भी बताया कि इस अवसर पर 15 फरवरी को होने वाले विराट शिवरात्रि महोत्सव के संबंध में भी विस्तृत जानकारी दी जाएगी बिंदुखत्ता में होने वाले उक्त महोत्सव में सदगुरुदेव श्री सतपाल महाराज जी एवं अन्य महान विभूतियों के आने का भी आगमन सुनिश्चित हो चुका है
दुम्का दंपति को दी गई नम आंखों से अंतिम विदाई